
भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikrat Rathour) ने कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मैच तीन खत्म हो जाएगी. उन्होंने साथ ही कहा कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना बांग्लादेश के काम नहीं आया. भारत ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट (India vs Bangladesh) मैच के तीसरे दिन शनिवार को ही बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हरा दिया. यह बतौर कप्तान विराट कोहली की लगातार छठी जीत रही. और इस तरह उन्होंने इस काम को अंजाम देकर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली. वहीं, राठौर ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की भी जमकर तारीफ की.
#TeamIndia go one up in the series, and that's another big heap of points on the board in the World Test Championship.
— BCCI (@BCCI) November 16, 2019
Well done, boys #INDvBAN pic.twitter.com/klYjOQxCKy
यह भी पढ़ें: ये शानदार रिकॉर्ड बने जीत में, Virat Kohli ने MS Dhoni को पीछे छोड़ा
राठौर (Vikrat Rathour) ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारी गेंदबाजी अच्छी रही. मुझे लगता है कि पहले बल्लेबाजी करना उनके (बांग्लादेश) के पक्ष में नहीं रहा. इसलिए यह तीन दिन में खत्म हो गया. वास्तव में हमें इसकी उम्मीद नहीं थी." पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 150 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद भारत ने पहली पारी में छह विकेट पर 493 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 213 रन पर ऑलआउट हो गई.
यह भी पढ़ें: Mayank Agarwal ने "यहां" तो ब्रेडमैन को भी पीछे छोड़ डाला, इतिहास में पहली बार हुआ "ऐसा"
भारतीय बल्लेबाजी कोच ने मैच में दोहरा शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा, "मयंक काफी घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद टीम से जुड़े हैं और वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जोकि दिखाता है कि बल्लेबाजी के कितने भूखे हैं.
VIDEO: हालिया दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे में दूसरे टेस्ट से पहले विराट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान.
वह टीम में अपनी जगह बनाए रखना चाहते हैं. अगर वह ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो भारतीय टीम के लिए यह बहुत ही अच्छा होगा."