विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2024

Ind vs Ban 1st Test: "अब समझो हो ही गया", केएल राहुल की बड़ी उपलब्धि पर लखनऊ की चुप्पी, लेकिन आरसीबी ने कह दिया "वी लव..."

KL Rahul: केएल राहुल ने दूसरी पारी में रन तो सिर्फ 22 ही बनाए, लेकिन उन्होंने वह कारनामा कर दिया, जो भारतीय क्रिकेट में बहुत कम लोगों ने किया है, लेकिन इस पर देखने को मिला, वह हैरान कर देने वाला रहा

Ind vs Ban 1st Test: "अब समझो हो ही गया", केएल राहुल की बड़ी उपलब्धि पर लखनऊ की चुप्पी, लेकिन आरसीबी ने कह दिया "वी लव..."
नई दिल्ली:

परिवार का लड़का बड़ी उपलब्धि हासिल करे, तो परिजन कुछ भी न बोलें. और पड़ोसी बधाई देने आ जाए, तो समझो कुछ तो गड़बड़ है! और इसे आप चाहे गड़बड़ कहें या फिर बड़ा इशारा कि केएल राहुल (KL Rahul) के साथ तो साफ-साफ कुछ ऐसा ही दिखाई पड़ रहा है. चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन  केएल राहुल ने यूं तो रन तो केवल नाबाद 22 ही बनाए, लेकिन कारनामा उन्होंने बहुत ही बड़ा कर दिया. दरअसल इन 22 रन के साथ ही केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आठ हजार रन पूरे कर लिए. लेकिन  बहुत ही ज्यादा हैरानी की बात यह रही कि जहां उनकी टीम लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने उपलब्धि पर कुछ नहीं कहा, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने आधिकारिक अकाउंट्स से पोस्ट कर "वी लव यू" कह कर मानो सबकुछ बयां कर दिया. 

समझो हो ही गया!

मतलब साफ है कि केएल को ऑफर लेटर तो मिल गया है, बस अपाइंटमेंट लेटर बाकी है! समझ रहे हैं ना आप! अगर नहीं, तो हम समझाए देते है. पहले तो यह जान लें कि अगले आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन इस साल के आखिर में यह अगले साल के शुरुआती हफ्ते में होने जा रही है. जाहिर है कि नीलामी से पहले सभी टीमें अपने-अपने "चहेते"  खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही हैं. और इसके बाद जो खिलाड़ी शेष बचेंगे, तो नीलामी में जाएंगे.लेकिन पिछले सेशन में मैदान पर ऑनर सजीवन गोएनका और केएल राहुल के बीच जो कुछ हुआ, वह तो सभी ने देखा है! चर्चाएं तो तभी से ही शुरू हो गई थी, तो अब आरसीबी के इस ताजा पोस्ट ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. 

फैफ डु प्लेसी तो गए समझो!

अब यह तो आप जानते ही हैं कि कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी ने साल 2022 में दक्षिण अफ्रीकी ओपनर फैफ डु प्लेसी को कप्तान नियुक्त किया था. लेकिन अब अपने 41वें साल में चल रहे फैफ को अगले सीजन आरसीबी तो क्या, दूसरी टीम भी लेगी, इसे लेकर बहुत ही ज्यादा संशय है. जाहिर है कि आरसीबी को नीलामी से पहले किसी न किसी को कप्तान चुनना ही पड़ेगा. और अब आरसीबी ने "वी लव यू" पोस्ट से बहुत कुछ कह दिया है!


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: