
महमुदुल्लाह की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम ने पहले टी20 मैच (India vs Bangladesh, 1st T20I) में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को सात विकेट की हार के लिए मजबूर कर दिया. टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेशी टीम की भारत पर यह पहली जीत है और इस जीत के साथ ही टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण यह मैच चर्चा का विषय बना हुआ है. दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution In Delhi) खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. इसके कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के पहले प्रैक्टिस के दौरान बांग्लादेश टीम के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मॉस्क पहने नजर आए थे. बहरहाल, दोनों टीमों ने खेलने के लिहाज से मुश्किल परिस्थितियां होने के बावजूद मैच खेला. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मुश्किलभरी स्थितियां होने के बावजूद मैच खेलने के लिए दोनों टीमों को धन्यवाद दिया है. बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team) को जीत के लिए उन्होंने बधाई दी है.
India vs Bangladesh: पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की हार के बाद फैंस बोले- धोनी को मिस किया..
Thank u to both the teams to play this game @ImRo45 @BCBtigers under tuff conditions .. well done bangladesh ..
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 3, 2019
टीम इंडिया ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए शिखर धवन ने सर्वाधिक 41 रन बनाए. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 27 और श्रेयस अय्यर ने 22 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश (Bangladesh Team) की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम रहे जिन्होंने 43 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाए. ओपनर सौम्य सरकार ने भी मैच में 39 रन की पारी खेली.
सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार, 7 नवंबर को को राजकोट में खेला जाएगा जबकि तीसरा मैच 10 नवंबर को नागपुर में होगा. टी20 सीरीज के बाद बांग्लादेश टीम, भारत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी.
वीडियो: सौरव गांगुली ने बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाला