Ind vs Aus: युवा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भारतीय स्पिनरों के बारे में दिया यह बड़ा बयान
Aus vs Ind: ग्रीन ने कहा,‘जडेजा शानदार गेंदबाज है और उसे पता है कि वह क्या कर रहा है. आप इन गेंदबाजों का सामना करने के लिये कितने ही फुटेज देख लें या रिसर्च कर लें, लेकिन मैदान पर बात अलग ही होती है. वह अनुभव अलग ही है.’
- Reported by Bhasha, Edited by Manish Sharma
- Updated: December 03, 2020 05:24 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के युवा हरफनमौला कैमरून ग्रीन भारतीय टीम के स्पिन आक्रमण के मुरीद हो गए हैं जिनका मानना है कि कोई भी ‘रिसर्च' मैदान पर उनका सामना करने के लिये किसी बल्लेबाज को तैयार नहीं कर सकती. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के उभरते सितारे ग्रीन ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया.
यह भी पढ़ें: बदली मनोदशा के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पिच से लेकर 'तमाम अहम पहलू'
"Bowling to Virat you can just see there is a step up ... I tried to bowl a bumper to Virat and he was onto it so quick."
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 3, 2020
A promising - and eye-opening - international debut for young gun Cameron Green #AUSvIND https://t.co/1irI8iiEnj
ग्रीन ने क्रिकेट डॉटकॉम डॉट एयू से कहा,‘भारत के स्पिनर. मैंने ऐसे बेहतरीन स्पिनर कभी नहीं देखे.'जीत के लिये 303 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन पांचवें नंबर पर आये और 21 रन बनाकर रवींद्र जडेजा को कैच देकर लौटे. उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला और भरोसा, पहले टी20 से टीम के साथ जुड़ा विराट का "दांया हाथ"
Promoted
ग्रीन ने कहा,‘जडेजा शानदार गेंदबाज है और उसे पता है कि वह क्या कर रहा है. आप इन गेंदबाजों का सामना करने के लिये कितने ही फुटेज देख लें या रिसर्च कर लें, लेकिन मैदान पर बात अलग ही होती है. वह अनुभव अलग ही है.' ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने ग्रीन को भारतीय कप्तान विराट कोहली को गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा. ग्रीन ने कहा ,‘विराट कोहली को गेंदबाजी करके पता चलता है कि वे कितने उम्दा क्रिकेटर है. उन्होंने मेरी गेंदों का बखूबी सामना किया.' कैमरून ने यह बयान तब दिया है, जब भारतीय स्पिनरों का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावी नहीं रहा. जहां युजवेंद्र चहल की जमकर पिटायी हुई, तो रवींद्र जडेजा विकेट के लिए तरस गए. ऐसे में अगर भारतीय स्पिनर विकेट लेते, तब कैमरून पर क्या असर होता, यह आप समझ सकते हैं. देखते हैं कि टी20 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों को कैसे खेलते हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.