शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट नजदीक आ रहा है, तो बयानबाजी और अपनी-अपनी इलेवन चुनने का सिलसिला भी चल पड़ा है. पहला टेस्ट मैच नागपुर में फरवरी 9 को नागपुर में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने कई दिन पहले ही सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. बहरहाल, पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने हमेशा की तरह ही शुरुआती टेस्ट के लिए अपनी इलेवन का चयन किया है. चलिए जाफर की इलेवन पर गौर फरमा लीजिए:
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल 3. चेतेश्वर पुजारा 4. विराट कोहली 5. शुबमन गिल 6. केएस भरत (विकेटकीपर) 7. रवींद्र जडेजा 8. आर. अश्विन 9. कुलदीप यादव 10. मोहम्मद शमी 11. मोहम्मद सिराज
टीम चुनने के बाद जाफर ने यह भी सफायी में लिखा कि अक्षर पटेल को बाहर बैठाना मुश्किल है, लेकिन कुलदीप यादव एक कलायी के स्पिनर हैं. साथ ही, जाफर ने अपने चाहने वालों से भी पूछा है कि वह उन्हें पहले टेस्ट की इलेवन बताएं.
फैंस जाफर के सवाल का जवाब भी दे रहे हैं
please swap 2 and 5 for the batting position. Also, we will be better off with Axar's batting. Plus the X factor of Ishan Kishan (direct substitution for Pant).
— Sanjeev (@agrawalsanjeev) February 6, 2023
अलग-अलग सुझाव दे रहे हैं प्रशंसक
Why 3 spinners and only 2 seamers?
— Supreet Vijay (@King_Supreety) February 6, 2023
फैंस सवाल भी उठा रहे हैं
Why kl rahul ?
— Daksh Gill(fan account) (@GillDakshveer) February 6, 2023
--- ये भी पढ़ें ---
* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं