विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2023

IND vs AUS: धर्मशाला में नहीं बल्कि इस शहर में होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच, BCCI ने किया कंफर्म

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में नहीं बल्कि इंदौर में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की है. 

IND vs AUS: धर्मशाला में नहीं बल्कि इस शहर में होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच, BCCI ने किया कंफर्म
IND vs AUS 3rd Test: धर्मशाला में नहीं बल्कि इंदौर में होगा तीसरा टेस्ट मैच

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में नहीं बल्कि इंदौर में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की है. मैच की मेजबानी के लिए फिट होने के लिये बीसीसीआई के निश्चित मापदंड हैं. इस मैदान पर कोई भी प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेल गया है और साथ ही आउटफील्ड भी तैयार नहीं है. भारत ने पहला टेस्ट मैच नागपुर में जीत लिया है और सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में होना है तो वहीं तीसरा टेस्ट मैच 1 से 5 मार्च के बीच पहले धर्मशाला में होना था, लेकिन अब वेन्यू को बदलकर इंदौर कर दिया गया है. 

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच होगा. दरअसल, धर्मशाला में इस समय सर्दी का मौसम है और जिससे वहां की पिच हर समय गिला रही है. ऐसे में वहां टेस्ट मैच खेलने की परिस्थिति नहीं बन पाएगी. ,यही कारण हा कि बीसीसीआई ने वहां से तीसरा टेस्ट मैच शिफ्ट कर दिया है. 

नागपुर की पिच पर स्पिनरों को मिला खूब फायदा

पहले टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर नागपुर की पिच पर छाए रहे थे. भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 132 रन से जीता था जिसमें अश्विन और जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की और आपस में विरोधी टीम के 20 विकेट में से 15 विकेट आपस में बांटे थे. जडेजा ने बैटिंग में भी कमाल किया था जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "महेश पीथिया तो इन्हें चूना लगा गया", जीत में अश्विन के पंजा जड़ने पर फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया
* भारत ने WTC Final के लिए बढ़ाया जीत प्रतिशत, जानें किसकी बची उम्मीदें, कौन हुआ होड़ से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: