
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि अनुभवी ऑफ स्पिनर नॉथन लॉयन (Nathan Lyon) क्रीज का इस्तेमाल करते हुए जिस तरह से कोण बनाकर गेंदबाजी कर रहे हैं, उससे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में वह भारत के खिलाफ काफी खतरनाक साबित होंगे, इस 33 साल के गेंदबाज ने श्रृंखला की शुरूआती टेस्ट के पहले दिन भारत के खिलाफ 21 ओवर में 68 रन देकर एक विकेट लिया. हालांकि, पहली पारी में लॉयन को 1 ही विकेट मिला, लेकिन इस ऑफी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और संकेत दे दिए कि आने वाले मैचों में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को परीक्षा कड़ी देनी होगी.
"Hopefully I can get close to the 400-wicket mark"
— MELbet India Official (@MELbet_in) December 15, 2020
Nathan Lyon is on 390 Test wickets and closing on becoming the third Australian to 400 Test wickets.#AUSvIND pic.twitter.com/5RE2M3Ol4s
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने टपकाया लाबुशाने का आसान कैच, देखकर भड़क गए कोहली..देखें Video
पोंटिंग ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' से कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ वह किसी अन्य स्पिनर की तरह ही सफल है. उन्होंने टेस्ट में किसी अन्य गेंदबाज की तुलना में कोहली को अधिक बार आउट किया है। उन्होंने (पहली पारी में) पुजारा को काफी परेशान किया.'उन्होंने कहा, ‘जब दांए हाथ के बल्लेबाज उनका सामना करते है तो उन्हें अधिक स्पिन प्राप्त हो रहा है और नजदीकी क्षेत्ररक्षकों की मौजूदगी से लगता है कि वे (बल्लेबाज) हर गेंद पर आउट हो सकते है.'
यह भी पढ़ें: बुमराह ने गुलाबी गेंद से ढाया कहर, 140+ km/h की रफ्तार से फेंकी यॉर्कर
ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान ने कहा, ‘वह दबाव बनाते है और बहुत कम कमजोर गेंद फेंकते है. वह भारत के लिए बड़ा खतरा होंगे.' टेस्ट में 96 मैचों में 390 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने क्रीज के बाहरी छोर से गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों, खासकर पुजारा को परेशान किया. पोंटिंग ने कहा, ‘उनकी इस योजना से गेंद बल्ले के दोनों किनारों पर लग सकती है. इससे बल्ले और फिर पैड पर लगकर कैच होने का खतरा बना रहता है. अगर आपको अधिक उछाल मिलती है तो पुजारा की तरह लेग स्लिप पर भी कैच आउट कर सकते हैं.'
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं