
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में दूसरे टेस्ट में मिली हालिया हार के बाद जहां भारतीय पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर संजय मांजरेकर सहित बहुत भारतीय खिलाड़ियों और विशेषज्ञों ने कप्तान विराट कोहली को जमकर आड़े हाथ लिया है, तो वहीं दो दिग्गज विराट के समर्थन में आगे आए हैं. इनमें से एक दिग्गज ऑस्ट्रेलिया से है, तो दूसरा भारतीय. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर और जहीर खान ने अलग-अलग कारणों से विराट कोहली का समर्थन किया है.
Aussie great Allan Border defends 'character' @imVkohli after criticism barrage back home -- including a scathing assessment by one Bollywood superstarhttps://t.co/BxeXfyWTvm #Kohli #AUSvsIND pic.twitter.com/mWWvwjpP9q
— AFP Sport (@AFP_Sport) December 20, 2018
एक दिन पहले ही विराट की कई बातों को लेकर पूर्व कंगारू सीमर मिशेल जॉनसन ने भी विराट कोहली को आड़े हाथ लिया था. एक के बाद हो रहे लगातार इन हमलों पर अभी टीम मैनेजमेंट और खुद विराट ने चुप्पी साधे हुए है. वास्तव में इस आलचोना का बेहतर जवाब जीत ही है. और टीम मैनेजमेंट भी इस पहलू को बखूबी समझता दिखाई पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: गावस्कर बोले...तो कपिल देव आईपीएल में युवराज सिंह के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देते
एलन बॉर्डर ने कोहली का बचाव करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान की कुछ हरकतें आपको थोड़ी ज्यादा दिखाई पड़ सकती हैं, लेकिन क्रिकेट को ऐसे खिलाड़ियों की जरूर है, जो अपने जुनून को दिखाते हैं. बॉर्डर ने कहा कि जब टीम विरोधी टीम का विकेट चटकाती है, तो मैंने कभी कप्तान को ऐसी प्रतिक्रिया करते हुए नहीं देखा है. यह थोड़ा ज्यादा हो सकता है, लेकिन यह खेल के लिए अच्छा है. वर्तमान में क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं. बॉर्डर ने कहा कि कोहली अपने नैसर्गिक स्वभाव के कारण जुनूनी है, लेकिन वह एक शांत टीम और ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज जीतने के भाव से भी प्रेरित है.
WATCH | That's what has got him success: Zaheer Khan on Virat Kohli's on-field attitude pic.twitter.com/6csSPx61JK
— NDTV (@ndtv) December 19, 2018
बॉर्डर के अलावा जहीर खान और प्रवीण कुमार ने भी कोहली की आलोचना पर उनका बचाव करते हुए कहा कि विराट जैसे हैं, उन्हें वैसे ही बने रहना चाहिए. उन्हें अपने भीतर कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है. जहीर ने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं विराट से यही कहूंगा कि वे हर उस बात से जुड़े रहें, जिन्हें वह अपने लिए सर्वश्रेष्ठ समझते हैं. वह उन तमाम बातों से जुड़े रहें, जिन्होंने उन्हें कामयाबी दिलाई है. आप अपनी सफलता के फॉर्मूले से दूर नहीं जा सकते. फिर इसके कोई मायने नहीं हैं कि आपके बारे में बाकी लोग क्या कहते हैं. ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हमेशा से ही ऐसी रही हैं.
VIDEO: जानिए कि ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले विराट ने क्या कहा.
निश्चित ही, लगातार चौतरफरा आलोचना के वार झेल रहे भारतीय कप्तान को इन बड़े बयानों से जरूर राहत मिलेगी कि यहां कोई तो है, जो उन्हें समझता है. और उनकी बातों का समर्थन करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं