विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2023

IND vs AUS Test: "असली और नकली का फर्क अब समझ आ गया होगा", मोहमाद कैफ ने कंगारुओं पर ऐसे कसा तंज

IND vs AUS Test: पहले टेस्ट मुकाबले के लिए कंगारू टीम ने रविचंद्रन आश्विन की गेंदबाज़ी से निपटने के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेटर महेश पिथिया (Mahesh Pithiya) को बंगलौर कैंप में बुलाया गया था.

IND vs AUS Test: "असली और नकली का फर्क अब समझ आ गया होगा", मोहमाद कैफ ने कंगारुओं पर ऐसे कसा तंज
Ashwin

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर -गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) के पहले टेस्ट मुकाबले में पारी और 132 रनों की जीत से भारतीय टीम (Team India) के हौसले अगले टेस्ट मुकाबले के लिए बुलंद होंगे. तो वही ऑस्ट्रलियाई टीम को अगली हार का डर सता रहा होगा. पहला टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन ही निर्णायक मोड़ पर जा पहुंचा, जब कंगारू टीम दूसरी पारी में 91 रनों पर ही ढ़ेर हो गई. पहले मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम 4 टेस्ट मैंचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) में स्पिन के कहर से कंगारू टीम बच नहीं पाई. अश्विन और जडेजा (Ashwin and Jadeja Bowling) की जोड़ी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.पहले टेस्ट मुकाबले के लिए कंगारू टीम ने रविचंद्रन आश्विन की गेंदबाज़ी से निपटने के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेटर महेश पिथिया (Mahesh Pithiya) को बंगलौर कैंप में बुलाया गया था  जो बिलकुल अश्विन के एक्शन में ही गेंदबाज़ी करते है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने स्पिन गेंदबाज़ी की भरपूर प्रैक्टिस की, लेकिन नतीजा बिलकुल उलट निकला और आश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम की कमर तोड़ दी. 

स्पिन और अश्विन के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रदर्शन पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने तंज कसा है.कैफ ने कहा की कंगारुओं ने डुप्लीकेट आश्विन को ढुढ़ कर उनके गेंद पर प्रैक्टिस तो किया, लेकिन अब उन्हें असली और नकली में फर्क समझ आ गया होगा. कैफ ने दूसरे टेस्ट मैच को लेकर फिर ऑस्ट्रेलिया टीम पर तंज कस्ते हुए कहा की उम्मीद है अब कंगारू टीम दिल्ली टेस्ट की तैयारी के लिए डुप्लीकेट रविंद्र जडेजा की तलाश नहीं कर रही होगी.


कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा - ऑस्ट्रेलिया को अब डुप्लीकेट अश्विन और असली अश्विन का सामना करने में फर्क पता चल गया होगा, आशा है कि वे दिल्ली में जडेजा के डुप्लीकेट की तलाश नहीं करेंगे.

--- ये भी पढ़ें ---

* "महेश पीथिया तो इन्हें चूना लगा गया", जीत में अश्विन के पंजा जड़ने पर फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया
* भारत ने WTC Final के लिए बढ़ाया जीत प्रतिशत, जानें किसकी बची उम्मीदें, कौन हुआ होड़ से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: