विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2023

Ind vs Aus T20 series: पांड्या की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में इन दोनों में किसी एक को मिल सकती है कप्तानी

India vs Australia T20 Series: World Cup 2023 के चंद दिन बाद ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है

Ind vs Aus T20 series:  पांड्या की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में इन दोनों में किसी एक को मिल सकती है कप्तानी
Ind vs Aus T20: हार्दिक चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे
नई दिल्ली:

भारतीय टी20 टीम के चोटिल कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू होने वाली भारत की आगामी पांच मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध होने की संभावना काफी कम है. मौजूदा World Cup 2023 के दौरान पांड्या के टखने का ‘लिगामेंट' चोटिल हो गया था. उन्हें इस चोट से उबरने के लिए अधिक समय की जरुरत है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद की जाएगी. इस बात की संभावना काफी अधिक है कि भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा. BCCI सूत्रों के मुताबिक हार्दिक के 10 दिसंबर से डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज शुरू होने तक फिट होने की संभावना है.


हार्दिक की वास्तविक स्थिति बताई अधिकारी ने

मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हार्दिक के फिटनेस हासिल करने और चयन के लिए उपलब्ध होने में कुछ समय है. इस बात की संभावना अधिक है कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर डरबन में शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल हो जाये. वह इससे पहले अपना रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) पूरा कर लेंगे. इस बात पर कोई फैसला हालांकि एनसीए ( राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) की ‘स्पोर्ट्स साइंस टीम' करेगी.'

कौन मारेगा कप्तानी की रेस में बाजी?

यह समझा जाता है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के नामित उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव या एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में टीम का नेतृत्व करेंगे. सूर्यकुमार एकदिनी विश्व कप में खेल रहे हैं. मुंबई इंडियन्स के इस धाकड़ बल्लेबाज को सीमित ओवरों के दोनों प्रारूप के विशेषज्ञ के तौर पर देखा जाता है. वहीं विश्व कप में खेल रहे रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और तेज गेंदबाजों को टेस्ट श्रृंखला के लिए तरोताजा होने की जरुरत होगी. सफेद गेंद के भारतीय विशेषज्ञ (विशेष रूप से बल्लेबाज) आईपीएल के अलावा सीमित ओवरों के दोनों प्रारूपों में फिटनेस बरकरार रखने पर प्रति वर्ष 25-30 मैच खेल सकते हैं. ऐसे में अगर सूर्यकुमार खुद आराम नहीं मांगते हैं तो वह टीम का नेतृत्व करने के दावेदार होगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो ऋतुराज इस काम के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प होंगे. टी20 विश्व कप आईपीएल के बाद अगले साल जून और जुलाई में अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए कोर टीम में आयरलैंड दौरे और एशियाई खेलों गये खिलाड़ी शामिल होंगे.

इनके भी चुने जाने की संभावना

अधिकारी ने कहा, ‘जाहिर है, किसी भी बड़े आयोजन के दौरान, जसप्रीत बुमराह जैसे किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जायेगा. उनके और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान पर्याप्त मैचों को खेल के इसके लिए तैयार रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को चुने जाने की संभावना है. वहीं, टीम में संजू सैमसन, ईशान किशन और युजवेंद्र सिंह को भी मौका मिल सकता है. अक्षर पटेल अगर चोट से उबरने में सफल रहे तो वह टीम में शामिल होंगे क्योंकि विश्व कप में टीम के अहम सदस्य रवींद्र जडेजा को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विश्राम मिलने की पूरी संभावना है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: