विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2023

IND vs AUS: ICC पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा, 'गाबा में दो दिन में मैच खत्म हुआ..कितने अंक मिले..'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में हुए सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए आईसीसी ने पिच को खराब बताते हुए तीन डिमेटिंक अंक दिए हैं.

IND vs AUS: ICC पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा, 'गाबा में दो दिन में मैच खत्म हुआ..कितने अंक मिले..'
इंदौर कि पिच को तीन डिमेरिट अंक मिले हैं.
नई दिल्ली:

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंदौर की पिच को तीन डिमेरिट अंक देने के आईसीसी के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा रहा और मेहमान टीम ने भारतीय टीम को 9 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में दमदार वापसी की है. इंदौर टेस्ट तीसर दिन के पहले सेशन में ही समाप्त हुआ था, जिसके बाद आईसीसी ने पिच को खराब का दर्जा दिया और 3 डिमेरिट अंक दिए.

सुनील गावस्कर ने इस पर कड़ आपत्ती जताते हुए ऑस्ट्रेलिया के गाबा पिच का उदाहरण दिया, जहां बीते साल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया था, जो सिर्फ दो दिनों में ही समाप्त हो गया था. सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा, "एक बात मैं जानना चाहूंगा, नवंबर में ब्रिस्बेन गाबा में यह टेस्ट मैच था, जहां मैच 2 दिनों में समाप्त हो गया. उस पिच को कितने डिमेरिट अंक मिले और वहां मैच रेफरी कौन था." 

गावस्कर ने गाबा पिच की आलोचना करते हुए कहा कि पिच को आईसीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार" औसत से नीचे " पाया, लेकिन बैट और बॉल के बीच एक समान प्रतियोगिता नहीं थी.

इंदौर की पिच का बचाव करते हुए सुनील गावस्कर ने आगे कहा,"मुझे लगता है कि 3 डिमेरिट अंक थोड़ा कठोर है, क्योंकि, इस पिच में, हाँ, गेंद टर्न हो रही थी, लेकिन यह खतरनाक नहीं थी. जब ऑस्ट्रेलिया एक विकेट के नुकसान पर 77 रन का स्कोर बनाता है तो यह वास्तव में आपको बताता है कि पिच में बहुत कुछ अच्छा था."

बताते चलें कि, इंदौर में भारतीय टीम को खराब बल्लेबाजी के लिए हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम पहली पारी में 109 रनों तो दूसरी पारी में 163 रनों पर आउट हुई. भारत के लिए पहली पारी में विराट कोहली 22 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. वहीं दूसरी पारी में मेजबान टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाया. इंदौर की पिच पर 30 विकेट मैच के पहले दो दिनों में ही गिरे. वहीं पूरे मैच के दौरान स्पिनरों का जलवा रहा और उन्होंने मैच में गिरे 31 विकटों में से 26 विकेट हासिल किए.

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: