
World Cup 2023 का समय पास आ रहा है. और टीम इंडिया का टेंपो धीरे-धीरे हाई हो रहा है. रविवार को भारत ने मेहमान कंगारुओं को दूसरे वनडे (Ind vs Aus 2nd ODI) में 99 रन से रौंदकर सीरीज मे 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. और अगर ऐसा हुआ, तो इसमें बड़ा योगदान शुभमन गिल (104) श्रेयस अय्यर (105) और सूर्यकुमार यादव (52) का रहा. बहरहाल, गिल के शतक बनाने के बावजूद दिग्गज सहवाग उनसे खुश दिखाई नहीं पड़े. वीरू का कहना है कि गिल को अपनी पारी को और बड़ा करना चाहिए था.
यह भी पढ़ें:
क्या कोहली से नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को छीनना चाहते हैं श्रेयस अय्यर, दिया ऐसा दिल जीतने वाला जवाब
एक वेबसाइट से बातचीत में वीरू ने कहा, " पिछली बार गिल शतक से चूक गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपना सैंकड़ा सुनिश्चित किया, लेकिन मैं अभी भी यह कहूंगा कि जिस तरह की फॉर्म में गिल हैं, उसे देखते हुए उन्हें 160 या 180 रन बनाने चाहिए थे. वह अभी केवल 24 साल के हैं. अगर वह आज दो सौ रन बनाते, तो भी वह थकते नहीं और वह फील्डिंग भी कर सकते थे. दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, "30 की उम्र में उनके लिए ऐसा करना मुश्किल होता क्योंकि उनके लिए उबर पाना मुश्किल काम होता. इसीलिए, अब बड़ी पारियां खेलना ज्यादा बेहतर है.
अपने वक्त में बड़े-बड़े बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले सहवाग ने कहा, "जब आप फॉर्म में होते हैं और रन बना रहे होते हैं, तो आप अपना विकेट नहीं फेंकते. जब गिल आउट हुए, तब उस समय 18 ओवर फेंके जाने बाकी थे. अगर वह 9-10 ओवर और खेलते, तो वह अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा कर सकते थे. रोहित शर्मा तीन दोहरे शतक बना चुके हैं. गिल के पास दूसरे वनडे में मौका था. यह एक ऐसी पिच है, जिस पर सहवाग नाम का खिलाड़ी दोहरा शतक बना चुका है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं