
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में कंगारुओं के मार लगाने वाले पेसर मोहम्मद शमी (Mohammd Shami) ने दिखाया कि वह भले ही शांत और चुप-चुप रहते हों, लेकिन उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत ही गजब का है! इसका सबूत शमी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म होने के बाद दिया. यह शमी का असर था कि कंगारू उनकी पेस और स्विंग के सामने बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर 276 का ही स्कोर बना सके, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 48.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. और जब पारी के बीच में मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगलने ने उनसे सवाल किया, तो वह उनके जवाब से एकदम निरुत्तर हो गए. और देखते ही देखते शमी का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल हर्षा ने शमी से सवाल किया कि क्या वह आज गर्मी महसूस कर रहे थे. इस पर शमी ने बिना किसी झिझक के बाउंसर दागते हुए जवाब दिया, संभवत: हां क्योंकि आप लोग एसी बॉक्स में बैठे हुए थे, हम मैदान पर थे (हंसते हुए)". शमी के इस जवाब पर भोगले बस मुस्कुरा भर रह गए, लेकिन उन्होंने इस हाजिरजवाबी से फैंस का दिल जरूर जीत लिया.
Harsha Bhogle - were you feeling the heat today?
— Syed Aadil Rizvi (@SyedAadilRizvi) September 22, 2023
Mohammed Shami - yes probably, because you guys are sitting in the AC boxes, we were on the ground (laughs).
Bowled!‼️#INDvAUS #Shami #MohammedShami pic.twitter.com/6bfmL6aBCV
देखते ही देखते ऐसे कमेंटों की भरमार हो गई
Harsha Bhogle - were you feeling the heat today?
— Lost Man (@iamaliveX) September 22, 2023
Mohammed Shami - yes probably, because you guys are sitting in the AC boxes, we were on the ground (laughs) .#INDvsAUS #Shami pic.twitter.com/FlfeaHvhWK
शमी से पंगा नहीं लेने का
Harsha Bhogle: Did you feel the heat out there today?
— CricTour (@CrikTour) September 22, 2023
Mohammed Shami: Probably, since you all are in the air-conditioned boxes and we're on the ground! (laughs)#Shami se panga nahi lene ka!#INDvsAUS
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं