विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2023

Ind vs Aus: शमी ने सेंस ऑफ ह्यूमर से हर्षा भोगले को किया बोल्ड, पेसर के जवाब के दीवाने हुए फैंस

India vs Australia: हर्षा भोगलने (Harsha Bhogle) ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि शमी उन पर ऐसी बाउंसर दागेंगे

Ind vs Aus: शमी ने सेंस ऑफ ह्यूमर से हर्षा भोगले को किया बोल्ड, पेसर के जवाब के दीवाने हुए फैंस
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में कंगारुओं के मार लगाने वाले पेसर मोहम्मद शमी (Mohammd Shami) ने दिखाया कि वह भले ही शांत और चुप-चुप रहते हों, लेकिन उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत ही गजब का है! इसका सबूत शमी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म होने के बाद दिया. यह शमी का असर था कि कंगारू उनकी पेस और स्विंग के सामने बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर 276 का ही स्कोर बना सके, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 48.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. और जब पारी के बीच में मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगलने ने उनसे सवाल किया, तो वह उनके जवाब से एकदम निरुत्तर हो गए. और देखते ही देखते शमी का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल हर्षा ने शमी से सवाल किया कि क्या वह आज गर्मी महसूस कर रहे थे. इस पर शमी ने बिना किसी झिझक के बाउंसर दागते हुए जवाब दिया, संभवत: हां क्योंकि आप लोग एसी बॉक्स में बैठे हुए थे, हम मैदान पर थे (हंसते हुए)". शमी के इस जवाब पर भोगले बस मुस्कुरा भर रह गए, लेकिन उन्होंने इस हाजिरजवाबी से फैंस का दिल जरूर जीत लिया.

देखते ही देखते ऐसे कमेंटों की भरमार हो गई

शमी से पंगा नहीं लेने का

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: