विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2019

IND vs AUS: इस वजह से आकाश चोपड़ा और संजय मांजरेकर टीम मैनेजमेंट पर बरसे

IND vs AUS: इस वजह से आकाश चोपड़ा और संजय मांजरेकर टीम मैनेजमेंट पर बरसे
संजय मांजरेकर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 (#INDvAUS #INDvsAUS) में सीरीज में सफाए के बाद संजय मांजरेकर और आकाश चोपड़ा (#Akashchopra) टीम मैनेजमेंट पर जमकर पर बरसे हैं. जहां विशाखापत्तनम में पहले रोमांचक टी20 मुकाबले में भारत ने लो स्कोरिंग मैच के बावजूद शानदार  वापसी करने के बाद मैच गंवा दिया, तो बेंगलुरु में दूसरे टी20 मुकाबले (मैच रिपोर्ट) में 190 रन बनाने के बावजूद भारत इस मैच का बचाव नहीं कर सका.अकेले ग्लेन मैक्सवेल (#GlenMaxwell) की आतिशी शतकीय पारी ने भारत से इस मैच को छीन लिया. और अब यह हार संजय मांजरेकर और आकाश चोपड़ा जैसे पूर्व क्रिकेटरों और कमेंटेटरों को चुभ गई है. 

यह भी पढ़ें: अब अजिंक्य रहाणे ने अपने लिए की 'यह मांग', लेकिन...

बेंगलुरु में तो मैक्सवेल ने भारतीय गेंदबाजों पर ऐसी मार लगाई कि उन्होंने 55 गेंदों पर 7 चौकों और 9 छक्कों से नाबाद 113 रन बनाकर इस मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया. दोनों ही मुकाबलों में कुछ मौकों को छोड़ दें, तो भारतीय बॉलिंग अटैक बिल्कुल भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा.

इस पर मांजरेकर ने कहा कि मेजबान टीम की गेंदबाजी हालिया समय का सबसे कमजोर आक्रमण साबित हुआ. पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि मैं जानता हूं कि टीम मैनेजमेंट विश्व कप को ध्यान में रखते हुए प्रयोग कर रहा है. पर इसके बावजूद क्रुणाल पंड्या और विजय शंकर के साथ यह हालिया समय का सबसे कमजोर गेंदबाजी आक्रमण रहा. 

वहीं, भारत के लिए दस टेस्ट खेलने वाले आकाश चोपड़ा ने कहा कि पांच गेंदबाजों के साथ खेलना किसी खराब दिन टीम के लिए ज्यादा गुंजाइश नहीं छोड़ता. युजवेंद्र चहल महंगे साबित हुए, लेकिन भारत के पास कोई विकल्प मौजूद नहीं था. यह टी20 मुकाबले में एक त्रुटिपूर्ण रणनीति है. वैसे इन दिग्गजों की आलोचना का अर्थ यह है कि अब भारत को दिनेश कार्तिक के क्रम पर एक ऐसे खिलाड़ी को फिट करना होगा, जो उपयोगी गेंदबाज भी हो.

VIDEO:  जानिए कि पाक से वर्ल्ड कप मैच को लेकर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद क्या कह रहे हैं. 

फिलहाल तो अब टीम इंडिया का कोई टी20 मुकाबला नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया अपनी इस रणनीति में बदलाव करेगी, तो यह तो अब लंबे समय बाद ही पता चलेगा. लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप की पिच पर  गेंदबाजी में जितना ज्यादा विकल्प हों, उतना ही अच्छा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: