
जारी World Cup 2023 में जिस अंदाज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर मेगा इवेंट में रविवार को आगाज किया, उसने सभी का दिल जीत लिया. शुरुआती चिंता के पलों के बाद जिस अंदाज में भारत ने वापसी करते हुए मैच को जीता, उससे सभी का दिल बाग-बाग हो गया. सितारे बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी निभाकर अपने काम को बहुत ही बखूबी तरीके से अंजाम दिया.
Pressure doesn't get bigger than when you're 2/3 in a WC game vs a charged up Aus. Then to soak the pressure, wrestle the initiative back, and win the game takes something special. This was a partnership for the ages Well played #INDvAUS #CWC2023 pic.twitter.com/QDJ5uuR1TL
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 8, 2023
बहरहाल, मिल रही वाहवाही के बीच पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने जीत के विशेष पहलुओं को बयां किया है. जाफर ने ट्वीट करते हुए कहा, "दबाव तब बड़ा नहीं होता, जब आप विश्व कप में ऊर्जावान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन रन पर दो विकेट गंवा देते हैं. बड़ी बात यहां से दबाव को सोखना, टीम को वापसी कराना और फिर मैच जीतना बहुत ही खास बात है. यह एक बहुत ही यादगार साझेदारी रही. वेल प्लेड." जाफर के इस स्पेशल कमेंट पर फैंस ने भी खासी प्रतिक्रिया दी है गजबे रचनात्मकता है
Ho gaya recharge#CWC23 #INDvsAUS #INDvAUS #WorldCup2023 pic.twitter.com/RrIa9TmEno
— Kapil Pratap Singh (@kapil9994) October 8, 2023
ये जाफर से सौ फीसद सहमत हैं
— VINEETH (@sololoveee) October 8, 2023
ये भी नमस्कार कर रहे हैं
No words sir
— uday Chandra Das (@UFantonic) October 8, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं