
भारत के खिलाफ होने वाली (India vs Australia) तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई है. वनडे टीम (ODI Team)में तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile)को जगह नहीं मिली है. टीम में स्थान नहीं मिलने पर कूल्टर नाइल ने चयनकर्ताओं पर जमकर भड़ास निकाली है. कूल्टर नाइल ने कहा कि सिलेक्टर्स ने उनकी फिटनेस का सही आकलन नहीं किया. गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के चयनकर्ता ट्रेवर हांस ने कहा था कि कूल्टर नाइल को पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण नहीं चुना गया. मजे की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने 4 जनवरी को वनडे टीम का चयन किया जिसके एक दिन बाद कूल्टर नाइल ने अपने प्रदर्शन से सिलेक्टर्स का करारा जवाब देते हुए पर्थ स्कॉचर्स की तरफ से बिग बैश लीग में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
IND vs AUS: इन '5 बड़ी वजहों' से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी उसके घर में मात
वनडे टीम में जगह नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी का खुलकर इजहार करते हुए कूल्टर नाइल ने कहा कि मुझे बाहर रखने का कारण पीठ दर्द बताया गया लेकिन यह पर्याप्त कारण नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे यह खबर अच्छी नहीं लगी है. मुझे लगता है कि यह मेरे लिये खराब तरीके से संप्रेषित किया गया. मैं इस पर विस्तार से बात नहीं करूंगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि पीठ दर्द क्रिकेट नहीं खेलने देने का वास्तव में कोई बहाना है.'
Our Australian Men's squad has been announced for the three-match Gillette ODI Series against India https://t.co/8qx6rJ0slk pic.twitter.com/INDrFRqkIm
— Cricket Australia (@CricketAus) January 4, 2019
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श (उपकप्तान), एलेक्स कैरी (उपकप्तान), जे रिचर्डसन, बिली स्टैनलेक, जैसन बेहरनड्रॉफ, पीटर सिडल, नाथन लियोन और एडम जांपा.
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली यह बोले
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है...
पहला वनडे - 12 जनवरी (शनिवार) - सिडनी - सुबह 7.50 बजे से
दूसरा वनडे - 15 जनवरी (मंगलवार) - एडिलेड - सुबह 8.50 बजे से
तीसरा वनडे - 18 जनवरी (शुक्रवार) - मेलबर्न - सुबह 7.50 बजे से. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं