
India vs Australia Pink Ball Test, Mitchell Starc vs Shubman Gill: एडिलेड ओवल में भारत के खिलाफ पिंक बॉल से हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क कहर बनकर भारतीय बल्लेबाजों पर बसरे हैं. मिचेल स्टार्क जहां पहली पारी में छह विकेट लेने में सफल रहे और भारत को 180 रनों पर समेटने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई, तो दूसरे दिन स्टंप्स तक उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से काफी परेशान किया. पिंक बॉल के बादशाह मिचेल स्टार्क ने दूसरे पारी में शुभमन गिल का विकेट हासिल किया. मिचेल स्टार्क की यह गेंद इतनी शानदार थी कि शुभमन गिल के पास इसका कोई जवाब नहीं था और भारतीय बल्लेबाज जब तक समझ पाते, तब तक गिल्लियां बिखर चुकी थी.
बनाना स्विंग से मात खा गए शुभमन गिल
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रनों पर समाप्त हुई और उसने पहली पारी के आधार पर भारत पर 157 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी. ट्रेविस हेड ने इसमें अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 141 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली. इसके बाद भारत की दूसरी पारी शुरू हुई और पहली पारी की तरह, दूसरी पारी में भी भारतीय टॉप ऑर्डर विफल रहा. केएल राहुल 7 रन बनाकर आउट हुए. जबकि जायसवाल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठ पाए और सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हुए. भारत को तीसरा झटका कोहली के रूप में लगा, जो 11 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया.
मिचेल स्टार्क की जिस गेंद पर शुभमन गिल आउट हुए वह अनप्लेबल थी, जिसे खेलना बहुत मुश्किल था. यह बनाना स्विंग थी, चौथे स्टंप के बाहर गिरी और एकदम से अंदर आई. शुभमन गिल के पास कोई मौका नहीं था. वह ड्राइव करने के लिए आगे बढ़े, बल्ले और पैड के बीच गैप रहा और स्टंप्स में जा लगी. बता दें, यह टेस्ट में पहली बार है जब मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया है.
CASTLED!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
Mitch Starc gets some "banana swing" to make a mess of Shubman Gill's stumps 🍌#DeliveredWithSpeed | @NBN_Australia | #AUSvIND pic.twitter.com/sP41huXm4F
पहली बार स्टार्क का शिकार बने गिल
मेलबर्न में 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले शुभमन गिल, अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टेस्ट खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 41.91 की औसत से 503 रन बनाए हैं. गिल को इससे पहले कभी भी स्टार्क अपना शिकार नहीं बना पाए थे. बात अगर गिल और स्टार्क के रिकॉर्ड की करें तो टेस्ट की 13 पारियों में दोनों का आमने-सामने हुआ है. इस दौरान गिल ने स्टार्क की 177 गेंदों पर 162 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड क्रिकेट में आया भूचाल, ECB के इस फैसले के खिलाफ खिलाड़ियों ने बनाया बगावत का मन- रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम से जल्द जुड़ सकते हैं मोहम्मद शमी, किट पहुंच चुकी है ऑस्ट्रेलिया- रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं