विज्ञापन

IND vs AUS: यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का दूसरा 'एबी डिविलियर्स', इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने किया ऐलान

Who is the next AB de Villiers on World Cricket: इंग्लैंड के पूर्व किकेटर के बयान ने सुर्खियां बटोर ली है. पूर्व क्रिकेटर ने उस खिलाडी के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा एबी डिविलियर्स मानते हैं.

IND vs AUS: यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का दूसरा 'एबी डिविलियर्स', इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने किया ऐलान
Former England cricketer on next AB de Villiers of World Cricket:

Who is the next AB de Villiers on World Cricket:  इंग्लैंड के पूर्व किकेटर  मार्क निकोलस ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का अगला एबी डिविलियर्स मानते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी की बल्लेबाजी को देखकर मार्क निकोलस ने उनकी तुलना एबी से कर दी है. नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर निकोलस ने कहा कि, “उनकी ट्रिगर मूवमेंट मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाती है. जिस तरह से वह पीछे जाते हैं और आगे की ओर दबाव डालते हैं, यह खिलाड़ी एबी डिविलियर्स जैसा ही है. एबी भी इन खूबियों की मदद से अपने रन बनाते थे और अब नितीश कुमार रेड्डी भी यही कर रहे हैं. " मार्क निकोलस ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए आगे  कहा, "मुझे उनका साहस और खुद का समर्थन करने की क्षमता पसंद है. वह शीर्ष पर जाने और दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना करने में संकोच नहीं करते हैं."

Latest and Breaking News on NDTV

शास्त्री ने आगे कहा, "आप अपने शीर्ष छह बल्लेबाजों और फिर पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों को रख सकते हैं. यही आगे का रास्ता है. मैं चाहता हूं कि वह अगले गेम से शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल हो."

बता दें कि इस सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी की है. मेलबर्न में नीतीश ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था. अबतक खेले 4 मैच में रेड्डी ने 294 रन बना लिए हैं. वो भारत की ओर से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com