विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2023

Ind vs Aus: केएल राहुल टीम में जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन सेलेक्टरों ने दी यह सजा

India vs Australia 2nd Test: केएल के पास दूसरे टेस्ट में वापसी का अच्छा मौका था, लेकिन वह पहली पारी में 17 ही रन बना सके, तो दूसरी पारी में वह 1 ही रन बनाकर लॉयन का शिकार हुए.

Ind vs Aus: केएल राहुल टीम में जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन सेलेक्टरों ने दी यह सजा
Ind vs Australia 2nd Test: केएल राहुल के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं
नई दिल्ली:

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेहमान ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस जीत के कुछ घंटे के बाद दी नयी राष्ट्रीय चयन समिति ने बाकी दो टेस्ट मैच और वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा कर दी. टेस्ट टीम में सेलेक्टरों ने कोई बदलाव नहीं किया. एक बड़ा वर्ग केएल राहुल को (KL Rahul is continued) टीम से बाहर करने की मांग कर रहा था. मगर सेलेक्टरों ने उन्हें टीम में बरकार तो रखा, लेकिन सजा भी दे दी. केएल राहुल (KL Rahul) ने खेले दो टेस्ट मैचों में 12.66 के औसत से 38 रन बनाए हैं. इसमें उनका बेस्ट स्कोर 20 रन है. पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद तो उनसे इतने ज्यादा खफा हैं कि अगर उनका बस चलता, तो वह बहुत पहले ही केएल को टीम से ड्रॉप कर देते. 

SPECIAL STORIES:

शेष दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, वनडे टीम का भी हुआ ऐलान

मैन ऑफ द मैच जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दी यह बहुत ही अहम सलाह

"यह छोले-भटूरे नहीं थे", कोच द्रविड़ ने वायरल विराट वीडियो पर बताया सही डिश का नाम

टीम चयन में कप्तान रोहित से मिले समर्थन के बाद सेलेक्टरों ने केएल को टीम में बनाए रखा है, लेकिन शुरुआती दो टेस्ट मैचों से उलट खराब प्रदर्शन की मार भी उन पर पड़ी है. और यह घोषित हुयी बाकी दो टेस्ट मैचों की टीम देखने से साफ पता चल रहा है. जहां शुरुआती दो टेस्ट मैचों में केएल उप-कप्तान थे, लेकिन अब अगले दो टेस्ट मैचों में उन्हें टीम का उप-कप्तान नहीं बनाया गया है. ऐसे में लग रहा है कि अब चयन समिति के ज़हन में कोई और ही नाम घूम रहा है. हालांकि, कोई उपकप्तान नहीं चुना गया है, लेकिन इसमें कोई दो राय भी नहीं कि हालिया समय में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनकी तीमों फौरमेटों में इलेवन में जगह पक्की है. 

केएल के पास दूसरे टेस्ट में वापसी का अच्छा मौका था, लेकिन वह पहली पारी में 17 ही रन बना सके, तो दूसरी पारी में वह 1 ही रन बनाकर लॉयन का शिकार हुए. इस मैच में पहली पारी में बारत के लिए अक्षर पटेल ने 74 और अश्विन ने 37 रन बनाकर दिखाया था कि इस पिच पर रन बनाए जा सकते हैं, लेकिन यह भी उन्हें भरोसा नहीं दे सका. 

केएल राहुल के लिए बात इन्हीं शुरुआती दो टेस्ट की नहीं है. पिछले पांच टेस्ट मैचों में केएल के बल्ले से सिर्फ 13 के औसत से 117 रन ही निकले हैं. और जब प्रचंड फॉर्म में चल रहा शुबमन गिल जैसा बल्लेबाज बाहर बैठा हो, तो जाहिर है कि सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से और पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना को समझा जा सकता है. पिछली 10 पारियों में केएल राहुल 23 के स्कोर को पार नहीं कर सके हैं, लेकिन कप्तान रोहित से उन्हें पूरा समर्थन हासिल है.

--- ये भी पढ़ें ---

* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले

* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: