विज्ञापन

Ind vs Aus: "दरअसल यह खराब समय भी है.." , गंभीर के बाद फैंस ने भी किया रोहित और विराट का समर्थन

India vs Australia: सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले गौतम के रोहित और विराट का बचाव करने के बाद फैंस भी दोनों स्टारों की वापसी की उम्मीद जता रहे हैं

Ind vs Aus: "दरअसल यह खराब समय भी है.." , गंभीर के बाद फैंस ने भी किया रोहित और विराट का समर्थन

यह सही है कि पिछले दिनों न्यूजीलैंड के हाथों भारतीय टीम का 0-3 से सफाया हो गया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि टीम रोहित 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में झुके हुए कंधों के साथ उतरने जा रही है. अगर किसी को इस बात को लेकर थोड़ा सा सभी शक था, तो वह हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के तेवरों को देखकर जरूर दूर हो जाना चाहिए.  जब गंभीर को रोहित और विराट के बारे में पोंटिंग के हालिया बयान के बारे में याद दिलाया गया, तो गौतम ने बिना देर किए पलटवार करते हुए कहा, "पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट के साथ क्या लेना-देना है? मुझे लगता है कि उन्हें रोहित और कोहली की बजाय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की चिंता करनी चाहिए." वैसे गौतम के इस पलटवार पर उन्हें भारतीय फैंस का भी साथ मिलता दिखाई पड़ रहा है. 

एनडीटीवी से बातचीत में एक फैंस ने किसी मंझे हुए विशेषज्ञ की तरह दोनों दिग्गजों के बचाव में कहा, "कई बार क्या होता कि आपका समय भी खराब होता है. इसमें आप एक-दो सीरीज खराब जा सकती हैं. एक साल भी खराब जा सकता है.कोहली की तो भारत क्या पूरे विश्व में कोई तुलना नहीं है. उम्मीद है कि वो अच्छा खेल पाएंगे."

वहीं एक और प्रशंसक ने कहा, "रोहित और विराट हमारी रीढ़ की हड्डी हैं. वो सीनियर खिलाड़ी हैं. और जब उनका बुरा समय चल रहा है, तो हमें उनका समर्थन करना चाहिए.जब उन्होंने पिछले दिनों विश्व कप जिताया था, तो हमने खुशी भी मनाई थी. अभी भी ये दोनों बढ़िया करेंगे." 

वहीं, एक अकादमी के कोच ने गंभीर का बचाव करते हुए कहा, "फॉर्म टैंपरेरी होती है और क्लास परमामेंट. ये दोनों जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे. यह एक टीम गेम है और पिछले दिनों हुए हाल के लिए हम व्यक्ति विशेष को दोष नहीं दे सकते. गौतम की जहां तक बात है, तो वह नए हैं. हो सकता है कि वह तैयार नहीं हैं, लेकिन आने वाले समय में वह अच्छा करेंगे"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: