
India vs Australia 1st T20I, Last Over Thrill: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 2 विकेट से हराकर जीत के साथ सीरीज का आगाज किया है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिश ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने इसके जवाब में एक गेंद रहते ही मैच अपने नाम किया. हालांकि, यह मैच काफी रोमांचक रहा.
ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने 22 रनों के स्कोर पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला. सूर्या और ईशान के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. इस दौरान लग रहा था कि टीम आसानी से मैच जीत जाएगी. लेकिन ईशान के आउट होने के बाद भारत ने तिलक वर्मा और टीम को जीत के करीब लेकर आए कप्तान सूर्यकुमार यादव का विकेट गंवा दिया था. भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रनों की जरुरत थी.
ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच
भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रन चाहिए थे और स्ट्राइक रिंकू सिंह ने पास थी, ऐसे में फैंस निश्चिंत थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी ओवर फेंकने शॉन एबॉट आए थे. उनके ओवर की पहली ही गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका जड़ा. इसके बाद टीम को जीत के लिए पांच गेंदों पर तीन रन चाहिए थे.
आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर रिंकू सिंह ने बाई के रूप में एक रन लिया और स्ट्राइक अक्षर पटेल के पास आई. टीम को अब जीत के लिए दो रन चाहिए थे.
तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन गेंद और बल्ले का सही कनेक्शन नहीं हुआ और वो आउट हुए. भारत को जीत के लिए अभी भी दो रन की जरुरत थी.
चौथी गेंद पर रवि बिश्नोई रन आउट हुए. रवि बिश्नोई ने शॉट खेला लेकिन गेंद विकेटकीपर के हाथों में गई. रिंकू सिंह रन लेने के लिए दौड़े और क्रीज पर पहुंच गए. लेकिन मैथ्यू वेड ने नॉन स्ट्राइक एंड पर फेंकी और रवि रन आउट हुए.
पांचवीं गेंद पर रिंकू सिंह ने डिप मिड विकेट पर शॉट खेलकर दो रन बटोरने की कोशिश की. रिंकू पहला रन लेने में सफल रहे, लेकिन दूसरा रन लेने के दौरान अर्शदीप सिंह रन आउट हुए. स्कोर टाई हो चुका था और भारत को जीत के लिए आखिरी गेंद पर एक रन की जरुरत थी.
मैच की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक रिंकू सिंह के पास थी और उन्होंने बड़ी ही आसानी से छक्का जड़ दिया. हालांकि, उनके खाते में यह छक्का नहीं आया क्योंकि यह नो-बॉल थी. ऐसे में भारत ने एक गेंद रहते ही मैच अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने मारा छक्का, फिर भी टीम को नहीं मिले छह रन, जानिए क्या है नियम
यह भी पढ़ें: "बहुत जरुरी होता है.." PM Modi के ड्रेसिंग रूम में गले लगाने पर Mohammed Shami ने कही ये बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं