
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज से पहले मेजबानों का समर्थन करते हुए कहा है कि टीम रोहित के पक्ष में कई कारक हैं और उन्हें पहले ही टेस्ट कंगारुओं पर दबाव बनाकर इन कारकों को ज्यादा से ज्यादा भुनाने की ओर देखना चाहिए. सीरीज का आगाज फरवरी नौ से नागपुर में होने जा रहा है, जिसमें चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पिछली तीन गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी पर भारत का कब्जा रहा है. भारत ने आखिरी सीरीज 2020-21 के दौरे में जीती थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार भारत का दौरा साल 2017 में किया था.
SPECIAL STORIES:
सीरीज से पहले ही चर्चा का विषय बने अश्विन, ऑफ स्पिनर की नजर इस बड़ी उपलब्धि पर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बताया कि क्या है भारतीय पिचों पर सबसे बड़ा चैलेंज
शुरू होने जा रही गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के बारे में शास्त्री ने कहा कि जहां तक सीरीज के परिणाम का सवाल है, तो मुझे लगता है कि भारत दो के अंतर से सीरीज जीतने के लिए खुद का समर्थन करना चाहिए. आप अपने घर पर खेल रहे हैं और आपके पास परिणाम हासिल करने के लिए उम्दा गेंदबाज हैं. साथ ही, कप्तान रोहित के पास जरूरी बल्लेबाी भी हैं. मुझे लगता है कि पहले ही टेस्ट सें मेहमानों पर दबाव बनाना चाहिए. भारत ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज बांग्लादेश में खेली थी, जिसमें भारत ने 2-0 से जीत दर्ज की थी.
वहीं, पूर्व कंगारू दिग्गज इयान चैपल ने कहा है कि भारत दावेदार के रूप में सीरीज की शुरुआत करेगा, लेकिन मेहमान टीम को भरोसा होना चाहिए कि वे भारत को घर में मात दे सकते हैं. पूर्व दिग्गज ने कहा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में सीरीज जीतने या बेहतर करने के कमेंट उनके अपने घर में किए गए प्रदर्शन के आधार पर आ रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में बेहतर खेलना एक अलग बात है, और भारत में एक अलग बात. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास भारत में बेहतर करने की क्षमता है. लेकिन सवाल यह है कि क्या आप आत्मविश्वास के साथ भारत के खिलाफ आक्रामक खेल सकते हैं. चैपल ने कहा कि अगर भारतीय आपको कुछ मौकों पर अचानक ही सस्ते में आउट कर देते हैं, तो आप वह आत्मविश्वास भारत में कैसे बनाए रख सकते हैं. यह पहलू अहम होने जा रहा है.
--- ये भी पढ़ें ---
* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं