
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने सोमवार को संकेत दिया कि फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के सफेद गेंद के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस अगले महीने होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज टेस्ट पदार्पण करने की योजना में शामिल हैं. भारत 21 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा जिसे पिछले चार मौकों पर हार का सामना नहीं करना पड़ा है.
जोश इंग्लिस को लेकर जॉर्ज बेली ने पत्रकारों से कहा,"इसमें कोई शक नहीं है कि इस समय वह वाकई शानदार फॉर्म में है. मुझे लगता है कि वह बल्लेबाज के तौर पर जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए वह साल में विभिन्न श्रृंखलाओं में शामिल हो सकते हैं." उन्होंने कहा,"अगर गर्मियों में पूरे वर्ष सही मौका मिलता है और वह जिस स्थान पर प्रदर्शन करने के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त हैं, मुझे लगता है कि उसे शामिल किया जा सकता है."
इंग्लिश (29 वर्ष) वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर हैं, उन्होंने पिछले सात शेफील्ड शील्ड मैच में चार शतक जड़े हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट विकेटकीपर एलेक्स कैरी शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लिस एक विशेषज्ञ मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं. कैमरून ग्रीन के चोटिल होकर हटने और स्टीव स्मिथ द्वारा ओपनिंग से मना करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में ओपनिंग स्लॉट खाली है. ऐसे में उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस स्थान पर किसी युवा चेहरे को मौका दे सकती है.
बता दें, बीसीसीआई ने पांच मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई है क्योंकि वह अभी तक अपनी चोट के रिकवर नहीं हो पाए हैं. जबकि युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा के सीरीज के पहले या दूसरे मैच से बाहर रहने की उम्मीद है, ऐसे में अभिमन्यु ईश्वरन उनकी जगह ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद
यह भी पढ़ें: कचरे, शराब के कंटेनर, टूटे उपकरण... दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम का हुआ बुरा हाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं