IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रहे बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) सीरीज से पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthi Tweet) ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ऐसा ट्वीट किया जिसके बाद फैंस के मन में सवालों के गोते लगने लगे. दरअसल दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik on test debut vs Australia) ने ट्वीट कर लिखा - मैंने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, अच्छा ,,, ये फिर से होने जा रहा है!
Made my Test debut in India against Australia...
— DK (@DineshKarthik) February 2, 2023
Well...It's happening again! ☺️ #Excited #INDvAUS
BTW Do u remember Another one who made his Test Debut with you , DK ?
— Tanmoy Chakraborty🩺⚕️ (@Tanmoycv01) February 2, 2023
He led exactly same 2 teams you led in IPL ! @DineshKarthik
Le DK comming out of retirement everytime India wants him. pic.twitter.com/SlVnaENOZ2
— sushant ware (@shantWare1212) February 2, 2023
Damnn! Super excited DK. pic.twitter.com/EEKnyE03yE
— David (@CricketFreakD1) February 2, 2023
कार्तिक ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अपने डेब्यू की बात कही है जिसके बाद चर्चा यह तक आ पहुंची की कार्तिक कहीं चोटिल श्रेयस की जगह तो नहीं टीम में शामिल हो रहे, लेकिन आपको बता दें की दिनेश कार्तिक ने ये ट्वीट इस बात की जानकारी देने के लिए किया है की वो बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Ind vs Aus Border-Gavaskar Test Series) के दौरान टेस्ट में अपने कमेंट्री का डेब्यू (Dk Commentary in Ind vs Aus Test) करने जा रहे है जिसको लेकर वो खुद को बहुत उत्साहित भी बता रहे हैं, अब तक कार्तिक ने टेस्ट मैच में कमेंट्री नहीं की है.
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
9-13 फरवरी: पहला टेस्ट, नागपुर
17-21 फरवरी: दूसरा टेस्ट, दिल्ली
1-5 मार्च: तीसरा टेस्ट, धर्मशाला
9-13 मार्च: चौथा टेस्ट, अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर। अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव
ये भी पढ़ें -
* Pathan ने इस खिलाड़ी को लेकर कर दी भविष्यवाणी, ऑल-फॉर्मेट प्लेयर बन करेगा वर्ल्ड क्रिकेट पर राज
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
IND Vs AUS Border-Gavaskar Trophy: Dinesh Karthik Test Debut के लिए तैयार, Tweet कर दी जानकारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं