
टीम इंडिया का World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया (India va Australia) के खिलाफ मुकाबले के आगाज के साथ ही अभियान शुरू हो गयार है. चेन्नई के चेपक स्टेडियम में मुकाबले से पहले तमाम पंडित फाइनल इलेवन को लेकर गहन मंथन में थे, चर्चा कर रहे थे. अपनी-अपनी राय दे रहे थे, लेकिन इन तमाम लोगों से एक कदम आगे जाते हुए भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की. दरअसल कार्तिक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा का शानदार दिन रहेगा. मतलब इस मैच में जडेजा गेंद से करामात कर सकते हैं. और अपनी को वजन देने के लिए कार्तिक ने दरअसल में चेपक की पिच की तस्वीर अपने X (पूर्व ट्विवटर) अकाउंट पर पोस्ट की. कार्तिक की भविष्यवाणी बाद में दो सौ फीसद सही साबित हुई. जडेजा ने तीन विकेट चटकाए.
This pitch will turn
— DK (@DineshKarthik) October 8, 2023
Jadeja to have a super day today #CricketWorldCup #INDvsAUS pic.twitter.com/xBV4QlelOg
दरअसल कार्तिक द्वारा खींची तस्वीर में उन्होंने पिच की बहुत ही नजदीक से तस्वीर ली. और इसमें पिच पर बल्लेबाजी क्रीज से चंद आगे खासी तरारें मैच शुरू होने से पहले ही दिख रही हैं. और यह उस तरह की दरारे हैं, जहां समय गुजरने के साथ ही जगह-जगह से मिट्टी उखड़ती है. और इस उखड़ी हुए छोटे-छोटे पैचों को पैर या बल्ले से बल्लेबाज को दबाना पड़तता है. कार्तिक की भविष्यवाणी का आधार यही है. वैसे, यह बात जडेजा ही नहीं, बल्कि अश्विन, कुलदीप यादव और कंगारू स्पिनरों के लिए भी पूरी तरह लागू होती है. बहरहाल, देखने की बात होगी कि कार्तिक की भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है. भारतीय विकेटकीपर के इस सोशल मीडिया कथन पर फैंस ने भी खासे कमेंट किए हैं.
Star of this match , pic.twitter.com/fOjYh73uO6
— Md Zishan Alam (@izishan7) October 8, 2023
कंगारुओं को भी ना भूलें कार्तिक साहब
Adam zampa too
— Muhammad Yahya (@myahya__) October 8, 2023
इन्हें भारतीय स्पिनरों में ज्यादा भरोसा है
I hope only Jadeja, kuldeep have a super day and not Zampa, Maxi#INDvsAUS
— Anuraj Kumar (@BeAnuraj) October 8, 2023
यह भी एक भविष्यवाणी है
Kuldeep will take 5
— Dr. Aditi (@aditisinghSA) October 8, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं