
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच मार्च एक से हिमचाल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन अब इसके आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है. एक अग्रणी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार दरअसल स्टेडियम की आउटफील्ड पूरी तरह से तैयार नहीं है और समय हाथ से निकलता जा रहा है. वर्तमान हालात को देखते हुए आउटफील्ड की स्थिति को लेकर चिंता जतायी जा रही है. और अगर मैच तय तारीख के हिसाब से आयोजित होता है, तो इसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई भी अपने विकल्प खुले रख रहा है. हालांकि, एचपीसीए को उम्मीद है कि तीसरे के लिए जिस समय तक दोनों टीम यहां पहुचेंगीं, मैदान पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा. अभी तीसरा टेस्ट करीब दो हफ्ते से भी ज्यादा की दूरी पर है.
SPECIAL STORIES:
क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज
"इस वजह से अक्षर को कुलदीप की जगह पर नहीं खिलाया गया", बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा
क्यूरेटर सहित बीसीसीआई की निगरानी टीम हालात का जायजा लेने के लिए फरवरी 12 को धर्मशाला जाएंगे. और इसके बाद ही यहां तीसरे टेस्ट के आयोजन को लेकर फैसला किया जाएगा. शहर में हाल ही में हुई बारिश ने मैदान पर होने वाले काम में और देरी कर दी है. और अगर मौसम में सुधार नहीं होता है, तो मैदानकर्मियों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जाएंगी.
विश्व क्रिकेट के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक गिना जाने वाला एचपीसीए स्टेडियम में अभी तक केवल एक ही टेस्ट मैच का आयोजन हुआ है. यह टेस्ट मैच साल 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. लेकिन स्टेडियम में वनडे और टी20 मैच नियमित रूप से आयोजित हुए हैं. दरअसल एचपीसीए ने स्थानीय मौसम को ध्यान में रखते हुए पूरी आउटफील्ड को फिर से तैयार करने की योजना बनायी थी. परिणामस्वरूप मॉनसून के बाद इस पर काम शुरू हो गया, लेकिन स्कॉयर बाउंड्री के पास एक छोटे हिस्से पर काम अभी भी होना बाकी है.
बीसीसीआई को जो बात सबसे ज्यादा चिंतित कर रही है, वह यह है कि काम शुरू होने के बाद से यहां एक भी मैच आयोजित नहीं हुआ है. और पिच को लेकर बहुत ही ज्यादा संशय बना हुआ है कि न जाने यह कैसा बर्ताव करेगी. आमतौर पर पिच और आउटफील्ड फिर से तैयार किया जाता है, तो एक सामान्य अभ्यास यह है कि इसे परखने के लिए यहां कोई मैच आयोजित किया जाए. और अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. रणजी सीजन के दौरान भी हिमाचल टीम ने अपने मैच दूसरे मैदान पर खेले. बहरहाल, खबर ऐसी भी है कि अगर धर्मशाला में तीसरा टेस्ट आयोजित नहीं होता है, तो बीसीसीआई मोहाली में मैच आयोजित कर सकता है. अंतिम फैसला सोमवार या मंगलवार तक हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
"ऑस्ट्रेलिया टीम खड़ी की गई हाइप पर खरी नहीं उतरी", आकाश चोपड़ा ने कहा
'टीम में नहीं चुने गए शुबमन गिल, तो फैंस ने बनाए ऐसे फनी memes
' "पिच हमारी उम्मीद पर खरी नहीं रही", लेकिन हैंड्सकॉम्ब यह बड़ा तथ्य भूल गए कि...
VIDEO: बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं