
Darren Lehmann on Cricket's New Superstar : आस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच और दो बार के विश्व कप विजेता डेरेन लीमैन (Darren Lehmann) का मानना है कि भारतीय क्रिकेट के पास यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal, Cricket's New Superstar) जैसा सुपरस्टार है और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भी भारतीय क्रिकेट में इस कमी को पूरा करने वाले खिलाड़ी होंगे . आस्ट्रेलिया के लिये एक दशक के कैरियर में 27 टेस्ट और 117 वनडे खेलने वाले लीमैन ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा खिलाड़ी नहीं देखा जिसका एक सीरीज पर इतना असर रहा हो.
जायसवाल के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘सुपरस्टार .. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक. वह और हैरी ब्रूक (Harry Brook, Cricket's New Superstar) अगली पीढी के खिलाड़ी हैं. उसने मेलबर्न और पर्थ में शानदार पारियां खेली. इस दौरे पर वह एक खिलाड़ी के तौर पर काफी निखरा है.'
बता दें कि इस साल टेस्ट में जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जायसवाल ने इस साल टेस्ट में कुल 1478 रन बनाने में सफल रहे हैं. वहीं, जो रूट ने साल 2024 में कुल 1556 रन बनाने का कमाल किया है. इसके अलावा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. इस सीरीज में जायसवाल ने 359 रन बना लिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं