
इसमें कोई दो राय नहीं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Ind vs Aus T20 series) में अगर किसी युवा खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा भरोसा जीता है, तो वह यूपी के रिंकू सिंह (Rinku Singh) हैं. और अगर रिंकू के बाद कोई दूसरा नाम सामने आता है, तो वह पंजाब के विकेटकीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) हैं. दोनों ने ही देश के लिए बहुत ही कम मैच खेले हैं, लेकिन असर बहुत ही बड़ा छोड़ा है. चौथे टी-20 मुकाबले में जितेश ने जहां 19 गेंदों पर 35 रन बनाए, तो वहीं बेंगलुरु में आखिरी टी20 में जितेश ने दिखाया कि वह तुलनात्मक रूप से धीमी और थोड़ी मुश्किल पिच पर मुश्किल हालात में भी बड़े शॉट खेल सकते हैं. जितेश ने आउट होने से पहले 16 गेंदों पर 3 बेहतरीन चौकों और 1 छक्के से 24 रन बनाए. जितेश दोनों ही मैचों में जमने के बाद आउट जरूर हो गए, लेकिन इस विकेटकीपर ने इस फॉर्मेट में प्रबंधन को खासा कॉन्फिडेंस दिया है, तो वहीं फैंस भी उनकी बल्लेबाजी शैली से बहुत ही खुश हैं. और यह बात सोशल मीडिया पर मिल रहे कमेंट से साफ समझी जा सकती है.
यह कमेंट देखें आप
Hear me out.. Jitesh Sharma is going to be the face of our franchise and probably even the captain after the mega auction
— Koksal (@Koksalviz) December 3, 2023
मिलेगा, जरूर मिलेगा
Counter-attack under pressure when the team is 57/4. That is Jitesh Sharma for you he has always done that. Needs that backing from the team management
— Anuj Nitin Prabhu (@APTalksCricket) December 3, 2023
ऐसे कमेंट फैंस के भरोसे को बयां कर रहे हैं
Jitesh Sharma in this T20I series against Australia:
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) December 3, 2023
- 35(19).
- 24(16).
Another day, Another important cameo from him. @jiteshsharma_ #JiteshSharma #INDvAUS #INDvsAUS pic.twitter.com/NCzgUAup1X
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं