
भारत (India National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच इंदौर में हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले दिन स्टंप्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन 197 रनों पर ऑल-आउट हुई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 88 रनों पर अहम बढ़त हासिल की. दूसरे दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के गेंदबाजों के नाम रहा. अश्विन (Ashwin) और उमेश (Umesh) की जोड़ी ने 11 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के आखिरी के पांच विकेट झटके. अश्विन ने ही दूसरे दिन भारत को पहली सफलता दिलाई थी. हालांकि, अश्विन को दूसरे दिन अपनी गेंदबाजी के लिए काफी इंजतार करना पड़ा था, जिसके चलते टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल भी उठाए.
रोहित शर्मा ने दूसरे दिन के पहले सेशन में अश्विन को गेंद थमाने के लिए 55 मिनट का इंतजार किया. इस दौरान करीब 15 ओवर गेंदबाजी हो चुकी थी. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दूसरे दिन गेंदबाजी की शुरूआत की. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा अक्षर पटेल की तरफ गए, लेकिन विकेटों के लिए तरस रहे रोहित शर्मा को आखिरकार अश्विन के पास जाना पड़ा और अश्विन ने कप्तान को निराश नहीं किया और अपने दिन के दूसरे ओवर में ही पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट कर टीम को दिन की पहली सफलता दिलाई.
मौजूदा समय में खेल रहे क्रिकेटर्स में अश्विन सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं और बुधवार को ही वो जेम्स एंडरसन को हटाकर आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने हैं. ऐसे में सुबह के समय जब स्पिनर काफी घातक होते हैं, अश्विन को लंबे समय तक बॉल नहीं थमाने को लेकर कमेंट्री कर रहे अजित अगरकर ने रोहित शर्मा के फैसले पर सवाल उठाए.
इंदौर टेस्ट में कमेंट्री कर रहे अजित अगरकर ने कहा कि लगता नहीं है कि भारत अपनी रणनीति पर है. पहले घंटे में अश्विन नहीं है? वह आपका प्रमुख गेंदबाज है और उन्होंने अब तक केवल 16 ओवर फेंके हैं. मुझे पता है कि अक्षर पटेल एक विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में खेल रहे हैं, लेकिन आपको अश्विन के साथ जाना चाहिए. यह चौंकाने वाला है.
मिचेल जॉनसन भी अजित से सहमत नजर आए और उन्होंने कहा कि वह राउंड दा विकेट आकर दाएं हाथ के बल्लेबाजों को ऐसी गेंदबाजी करते हैं, जो वास्तव में भ्रम पैदा कर सकता है. कोई गेंद स्पिन करती है और कोई नहीं. हम इस सीरीज में पहले ही स्मिथ को देख चुके हैं, जो गेंद उनके बल्ले से आगे निकल गई. वहीं रवि शास्त्री ने इस दौरान चुटकी लेते हुए कहा कि वो सुबह से वॉर्मअप कर रहा है.
हैंड्सकॉम्ब को पवेलियन वापस भेजने के बाद अश्विन ने एलेक्स कैरी और नाथन लियोन के विकेट झटके, और भारतीय टीम ने एक बार फिर बड़ा उलटफेर किया और मैच में खुद को बनाए रखा.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं