India vs Australia 3rd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया, सीरीज 2-1 से जीती

Live Score: Ind vs Aus 3rd ODI: रोहित शर्मा (119), कप्तान विराट कोहली (89) और फिर इनके बाद श्रेयस अय्यर (नाबाद44) की उपयोगी बल्लेबाजी से भारत ने जीत के लक्ष्य को सिर्फ 47.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. 

India vs Australia 3rd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया, सीरीज 2-1 से जीती

India vs Australia Live Cricket Score: मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की

India vs Australia 3rd ODI: मेजबान भारत ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में मेहमानों को सात विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. पहले सेशन में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद बाद में मिले 287 रनों का पीछा करते हुए भारत ने रोहित शर्मा (119), कप्तान विराट कोहली (89) और फिर इनके बाद श्रेयस अय्यर (नाबाद44) की उपयोगी बल्लेबाजी से भारत ने जीत के लक्ष्य को सिर्फ 47.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. और उसने स्टीव स्मिथ (131) की शतकीय पारी से 286 का  स्कोर खड़ा किया, जो नाकाफी साबित हुआ. स्मिथ को छोड़कर बाकी कंगारू बल्लेबाज अच्छा योगदान नहीं दे सके. भारतीय सीमरों ने निर्णायक मुकाबले और सबसे जरूरत के मौके पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद से काफी पहले सीमित कर दिया. एक समय ऑस्ट्रेलिया तीन सौ के पार पहुंचती दिखाई पड़ रही थी, लेकिन आखिरी दस ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मेहमान टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. करोड़ों भारतीय सहित दुनिया भर के प्रशंसकों की नजरें इस मुकाबले पर लगी हुई थी क्योंकि मुकाबला नंबर एक और दो टीमों के बीच था. ऑस्ट्रेलिया ने इस बड़े मुकाबले के लिए अपनी इलेवन में एक बदलाव किया. केन रिचर्डनस की जगह हैजलवुड को शामिल किया गया, लेकिन इसका फायदा उसे नहीं मिला. चलिए यह भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला क्यों किया

LIVE SCORE BOARD

LIVE COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

एरॉन फिंच: हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. यह एक अच्छी पिच है. उम्मीद है कि हम यहां एक अच्छा स्कोर खड़ा करके इसका बचाव करने में सफल रहेंगे. हमने पहले बैटिंग का फैसला वर्तमान हालात और इतिहास के आधार पर लिया है. यह वास्तव में एक अच्छी पिच दिखाई पड़ रही है और जब आप नजदीकी से देखते हो, तो  इस पर ज्यादा घास नहीं है. सौ ऊपर तक यह एक अच्छी पिच खेलेगी

चलिए दोनों टीमों की फाइनल इलेवन जान लीजिए:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव


VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, एश्टन अगर, पैट कमिंस. मिशेल स्टार्क, जोश हैजलवुड और एडम जंपा




Jan 19, 2020 21:08 (IST)
भारत की शाही 7 विकेट से जीत !
47.3 मनीष पांडे ने दो बेहतरीन चौके जड़े. और इसी के साथ ही भारत ने कंगारुओं को 7 विकेट से पीटकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया 
Jan 19, 2020 20:57 (IST)
कोहली आउट !
45.5. शतक बनाने की हड़बड़ी....अय्यर ने दबाव ला दिया था पिछले ओवर में चौका व छक्का जड़कर..हैजलवुड को फ्लिक करने की कोशिश..बैट और पैड के बीच बड़ा गैप..और कोहली बोल्ड...89 रन..कप्तानी पारी..
Jan 19, 2020 20:54 (IST)
कोहली शतक जड़ने के मूड में
45.3 हैजलवुड को चौका जड़ा कोहली ने...शतक से 11 रन दूर कोहली...भारत को चाहिए 13 रन..शतक बना पाएंगे विराट..??
Jan 19, 2020 20:51 (IST)
अय्यर का छक्का !
44.5 स्टार्क को मिडविकेट के ऊपर से अय्यर का यह जोरदार छक्का कहने को काफी है कि यह टीम इंडिया कुछ अलग मिजाज की है
Jan 19, 2020 20:42 (IST)
श्रेयस अय्यर भी फॉर्म हासिल कर लेंगे !
43.0 आखिरी दो गेंदों पर हैजलवुड को श्रेयस अय्यर ने दो चौके जड़े...मानो कह रहे हों कि पिछले दोनों मैचों की भरपाई करूंगा...कंगारू अब कहां बचेंगे..!! नाचो और आप खुशी मनाओ !!
Jan 19, 2020 20:37 (IST)
स्टार्क का असर नहीं
42.0 अब भारत ऐसे हालात में पहुंच चुका है, जहां से मनोबल सिर्फ उसी का ऊंचा होगा..श्रेयस अययर ने भी चौका जड़ा..इस ओवर में आए 8 रन...
Jan 19, 2020 20:24 (IST)
सुस्त पड़ रहे हैं कंगारू !
38.0 मिशेल स्टार्क ने इस ओवर में भले ही 5 रन दिए..लेकिन कंगारुओं की शारीरिक भाषा बहुत कुछ बताने के लिए काफी है...
Jan 19, 2020 20:16 (IST)
भारत का दूसरा विकेट गिरा
36.4 आखिरकार जंपा ने रोहित को चलता कर ही दिया..एक स्लॉग स्वीप करने की कोशिश..गेंद की मुलाकात हुई टॉप ऐज से...और चली गई स्टार्क के हाथों में....रोहित की शतकीय पारी का अंत
Jan 19, 2020 20:06 (IST)
कोहली भी शुरू !
35. 3 और 4  विराट ने कमिंस को दो लगातार चौके जड़ दिए..जैसे-जैसे मंजिल पास आती है, तो विराट भी खूंखार होते जाते हैं....बस मोड में आ गए हैं..!!
Jan 19, 2020 19:49 (IST)
रोहित की जगह दोगे, तो गेंद अपनी जगह जाएगी!
31.3 अपनी जगह यानी रोहित के ठिकाने के आस-पास...अब तो गेंद फुटबॉल दिख रही है रोहित को..हैजलवुड को पहुंचा दिया दर्शकों में..अब रोहित नहीं ही रुकेंगे..
Jan 19, 2020 19:46 (IST)
अगर को छोड़कर कोई असरदायक नहीं !
31.0 पर एक अकेला क्या कर लेगा...अगर-मगर में ही पंसे हैं फिंच...पर अगर ने इस ओवर में दिए 5 रन
Jan 19, 2020 19:46 (IST)
अगर को छोड़कर कोई असरदायक नहीं !
31.0 पर एक अकेला क्या कर लेगा...अगर-मगर में ही पंसे हैं फिंच...पर अगर ने इस ओवर में दिए 5 रन
Jan 19, 2020 19:43 (IST)
रोहित का 29वां शतक
29.2 रोहित शर्मा ने थर्ड मैन से आसानी से एक रन लेकर शतक पूरा किया..110 गेंदों पर....सही समय पर सही पारी !!
Jan 19, 2020 19:39 (IST)
29वां ओवर रहा चैन भरा !
29.0 राहत की सांस ली होगी एरॉन फिंच ने..अगर ने सिर्फ 4 रन दिए...
Jan 19, 2020 19:36 (IST)
रोहित का पांचवां छक्का
27.1 रोहित का फिंच के खिलाफ फिर मिडविकेट के ऊपर से छ्क्का...!
Jan 19, 2020 19:30 (IST)
रोहित तो छक्के मारेंगे ही मारेंगे !
26.0 फिर मौके पर छक्का..जंपा की फ्लाइट..और गेंद पहुंच गई स्कवॉयर लेग के पास वाली जनता के पास...
Jan 19, 2020 19:19 (IST)
स्टार्क वापस आए
23.0 लेकिन असर नहीं दिख रहा है..उत्साहहीन दिख रहे..बॉडी लैंग्वेज शांत ...और रन दिए 6..
Jan 19, 2020 19:11 (IST)
लबुशाने का स्वागत है!!
21.0 लबुशाने अपना पहला ओवर लेकर आए....लेकिन मिला क्या...मिले 11 रन
Jan 19, 2020 19:10 (IST)
मौके पर छक्का !!
20.1 मौका मिलता है, तो रोहित चौका नहीं छक्का लगाते हैं.. रोहित ने लबुशाने को तान दिया मिडविकेट के ऊपर से बेहतरीन छक्का...
Jan 19, 2020 19:05 (IST)
अगर टाइट गेंदबाजी कर रहे
19.0 इस ओवर में एश्टन अगर ने सिर्फ दो रन दिए..रोहित डिफेंसिव नजर आए..लगता है रणनीति बदल ली है रोहित ने..
Jan 19, 2020 18:55 (IST)
जंपा भी आ गए!
16.0 आप जानते ही हैं कि कोहली से कैसी चल रही है जंपा की..! बहरहाल अटैक पर पहले ही लगा दिए गए और रन दिए 4...
Jan 19, 2020 18:49 (IST)
रोहित पर असर नहीं..
13.6 थर्ड मैन पर स्टीयर कर दिया रोहित ने ......चार रन.....हालांकि रन इस ओवर में आए सिर्फ 6 
Jan 19, 2020 18:44 (IST)
केएल राहुल तो गए !
12.3 एश्टन अगर ने तो आते ही अपने अगले ओवर में काम कर दिया. राहुल ने स्वीप करने की कोशिश की..अपील हुई...रिव्यू लिया ऑस्ट्रेलिया ने..और  रिजल्ट आया एलबीडब्ल्यू आउट
Jan 19, 2020 18:35 (IST)
लेफ्टआर्म स्पिनर आक्रमण पर !
11.0 मतलब एश्टन अगर...दोनों जम चुके हैं..अच्छी तरह देखेंगे..परखेंगे..अगर ने सिर्फ 3 रन दिए इस ओवर में..
Jan 19, 2020 18:27 (IST)
कमिंस का तो बज गया बाजा...!!
9.0 कोई ताकत नहीं...सिर्फ टाइमिंग...3 चौके रोहित ने जड़े...और रोहित आज बहुत कुछ करने के मूड में हैं..इस ओवर में आए 13 रन
Jan 19, 2020 18:25 (IST)
कमिंस की पिटाई जारी है !!
8.3 कमिंस के खिलाफ तीन गेंदों में दो चौके लगा चुके हैं रोहित...बेहतरीन स्पर्शीय शॉट...क्या बात..क्या बात..
Jan 19, 2020 18:19 (IST)
कमिंस का रोहित पर असर नहीं
8.0 पांचवीं गेंद पर रोहित के सहजता भरे फ्लिक के क्या कहने...फाइन लेग से चौका...बहुत ही प्यार से सरका भर दिया..!! ओवर में आए 8 रन
Jan 19, 2020 18:10 (IST)
रोहित छक्कों से बातें कर रहे !
4.6 कमिंस के खिलाफ रोहित का बेहतरीन फ्लिक...और गेंद स्कवॉयर लेग के ऊपर...ऊपर...और ऊपर..और फ्लिक से छक्का....
Jan 19, 2020 18:04 (IST)
रोहित का ये छक्का बेजोड़ है !
3.4 रोहित का स्टॉर्क के खिलाफ थर्ड मैन के ऊपर से बेहतरीन छक्का...सचिन की 2003 वर्ल्ड कप की याद दिला दी रोहित ने...
Jan 19, 2020 18:01 (IST)
राहुल की लय शानदार
3.0 इस ओवर में पैर जोड़कर जो ऑफ ड्राइव से चौका राहुल ने लिया, उसके क्या कहने....यह बहुत कुछ कहता है उनकी फॉर्म के बारे में..इस ओवर में आए 10 रन
Jan 19, 2020 17:56 (IST)
लय दिखी रोहित में
2.0 मिशेल स्टॉर्क की आखिरी गेंद पर रोहित का बेहतरी चौका..कवर और प्वाइंट के बीच से..मानो रोहित ने संदेश देने की कोशिश की है कि आज उनका दिन हो सकता है
Jan 19, 2020 17:48 (IST)
भारत ने शुरू किया 287 रनों का पीछा
रोहित व केएल राहुल क्रीज पर हैं...इस बार धवन नहीं आए..उनके कंधे का एक्स-रे चल रहा है....देखते हैं कि ये दोनों कैसी शुरुआत भारत को देते हैं..
Jan 19, 2020 17:18 (IST)
भारत को बनाने होंगे 287 रन
50.0 आखिरी ओवर में 5 रन बनाए...और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 286 पर रोक दिया...बढ़िया गेंदबाजी..बस शमी पांचवां विकेट ही नहीं चटका सके...
Jan 19, 2020 17:06 (IST)
शमी को 1 ओवर में 2 विकेट
47.1 शमी की बेहतरीन यॉर्कर...बेहतरीन सीम...मानो शमी को पहले से ही पता था कि क्या होने जा रहा है..और कमिंस बोल्ड हो गए...वेलडन शमी...
Jan 19, 2020 17:02 (IST)
इस बार नहीं चला स्मिथ का फ्लिक!
47.1 स्मिथ ने ठीक उसी शॉट का एक्शन रीप्ले करने की कोशिश की, जो नवदीप सैनी के खिलाफ खेला था..मतलब ऑफ स्टंप के बाहर से स्कवॉयर लेग के ऊपर से फ्लिक...बेहतरीन कैच लपका अय्यर ने ..क्या कहने...131 रन स्मिथ के..
Jan 19, 2020 16:58 (IST)
बुमराह ढीले पड़े, चौके लुटे !
47.0 आखिरी ओवर में थोड़ी सी भी जगह दोगे, तो ऐसे ही कीमत चुकानी पड़ेगी...छोटी-छोटी जगह पर स्मिथ हाथ खोल रहे हैं...2 चौके जड़ डाले..इस ओवर में आए 12 रन
Jan 19, 2020 16:54 (IST)
सैनी पर चला गया स्मिथ का बल्ला !
46. इस बार तो बच्चे की जान ले ली स्मिथ ने ! पहले चौका...फिर छक्का..और खत्म किया ओवर 16 रन के साथ...
Jan 19, 2020 16:50 (IST)
स्मिथ पूरी लय में हैं !
45.3 इस फ्लिक के क्या कहने...स्कवॉयर लेग के ऊपर से सैनी को टांग दिया..छह रन के  लिए
Jan 19, 2020 16:49 (IST)
स्मिथ का चौका
45.1 सैनी का स्वागत स्मिथ ने चौके से किया..पराग से नहीं !!!
Jan 19, 2020 16:48 (IST)
शमी ने फिर नकेल कसी
45.0 एक और एश्टन अगर आए हैं ! एक गए, तो दूसरे आए! मगर शमी ने आजादी नहीं लेने दी..इस ओवर में दिए सिर्फ 7 रन
Jan 19, 2020 16:45 (IST)
टर्न की पारी खत्म !
43.6 एश्टन टर्नर टर्न हो गए ! करीब यॉर्कर लेंखथ की गेंद थी सैनी की..और किनारा लेती हुई केएल राहुल के दस्तानों में जा समायी
Jan 19, 2020 16:42 (IST)
स्मिथ का नौवां शतक
43.1 स्मिथ ने एक रन लिया और पूरा कर लिया वनडे में 9वां शतक...पिछले मैच में चार रन से चूक गए थे
Jan 19, 2020 16:36 (IST)
बुमराह के क्या कहने !
43.0 एश्टन टर्नर रन के लिए टर्न नहीं कर सके..आखिरी गेंद पर जैसे-तैसे 1 रन बना सके...और इस ओवर में बस यही रन आया..
Jan 19, 2020 16:32 (IST)
कुलदीप को मिल ही गई सफलता
41.4 कुलदीप की गेंद पर एलेक्स कैरी का कदमों का इस्तेमाल..और थोड़ा इन साइड और थोड़ा स्कवॉयर लॉफ्टेड शॉट...लेकिन सीधा स्वीपर कवर पर खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों में...35 रन बनाए एलेक्स कैरी ने..
Jan 19, 2020 16:28 (IST)
शमी ने नहीं लेने दी आजादी !
41.0 हाथ खोलने की कोशिश तो की कैरी और स्मिथ ने..लेकिन रन सिर्फ 5 ही दिए शमी ने..स्मिथ शतक के नजदीक हैं..कुलदीप अगला ओवर लेकर आए 
Jan 19, 2020 16:25 (IST)
40 ओवर खत्म हो गए
..और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर है 4 विकेट पर 223 रन..बुमराह ने फेंका था 40वां ओवर...छह रन दिए...भारत को यहां से विकेट की तलाश
Jan 19, 2020 16:11 (IST)
2 चौके खा गए नवदीप
37.0  कंगारुओं ने रवैया बदलना शुरू कर दिया है...2 चौके खा गए नवदीप सैनी...10 रन दिए इस ओवर में 
Jan 19, 2020 16:11 (IST)
2 चौके खा गए नवदीप
37.0  कंगारुओं ने रवैया बदलना शुरू कर दिया है...2 चौके खा गए नवदीप सैनी...10 रन दिए इस ओवर में 
Jan 19, 2020 16:05 (IST)
कुलदीप की कोशिशें जारी
36.0 कुलदीप की झोली खाली है..कोशिश जमकर कर रहे हैं..इस ओवर में दिए 7 रन
Jan 19, 2020 15:52 (IST)
जडेजा के 1 ओवर में 2 विकेट!
31.6 मिशेल स्टार्क आए नाइटवॉचमैन के तौर पर..आखिरी गेंद को उड़ाने की कोशिश..और डीप स्कवॉयर लेग पर लपके गए...भारत को मिल गए 1 ओवर में 2 विकेट..
Jan 19, 2020 15:48 (IST)
विराट के इस कैच के क्या कहने !!
31.3 जडेजा की थोड़ी खिंची हुई गेंद...लबुशेन ड्राइव खेलने गए..गेंद उठ गई...शॉर्ट कवर विराट कोहली की दायी ओर छलांग..और पकड़ लिया बेहतरीन कैच..जिसकी तलाश थी, विकेट मिल गया..
Jan 19, 2020 15:37 (IST)
29.0 वें ओवर में शमी ने रन तो दिए सिर्फ 3...किफायती वापसी..लेकिन कप्तान विराट को तो यहां विकेट चाहिए..
Jan 19, 2020 15:29 (IST)
कुलदीप ने दिए 7 रन
27.0 यह ओवर मिला-जुला रहा..पिच में धीमापन है हल्का सा..और यह कंगारू बल्लेबाजों को परेशान कर रहा है..ताकत से खेल रहे हैं, लेकिन शॉट मिस हो रहे हैं..
Jan 19, 2020 15:19 (IST)
थोड़ा महंगा रहा जडेजा का ओवर
24.0 और शायद फेंके पिछले 5 ओवर में यह जडेजा का सबसे महंगा ओवर रहा..9 रन खर्च किए जडेजा ने..अगल ओवर लेकर आए हैं कुलदीप यादव
Jan 19, 2020 15:11 (IST)
जडेजा के खिलाफ रन निकालना आसान नहीं !
22.0 जडेजा स्थिर दिख रहे हैं..और वास्तव में स्मिथ व लबुशाने के लिए रन बनाना उनके खिलाफ आसान नहीं हो रहा..तारीफ करनी होगी जडेजा की..4 रन खर्च किए इस ओवर में सिर्फ..
Jan 19, 2020 15:11 (IST)
जडेजा के खिलाफ रन निकालना आसान नहीं !
22.0 जडेजा स्थिर दिख रहे हैं..और वास्तव में स्मिथ व लबुशाने के लिए रन बनाना उनके खिलाफ आसान नहीं हो रहा..तारीफ करनी होगी जडेजा की..4 रन खर्च किए इस ओवर में सिर्फ..
Jan 19, 2020 15:08 (IST)
विकेट की तलाश जारी!
21.0 इस ओवर में फिर से बदलाव..सैनी फिर से वापस..विराट टुकड़ों में गेंदबाजी करा रहे हैं...3 रन दिए सैनी ने..लेकिन यहां विकेट चाहिए. भले ही रन ज्यादा चले जाएं..यह साझेदारी बड़ी हो रही है..
Jan 19, 2020 15:01 (IST)
वापसी करते हुए कुलदीप
19.0 अच्छा मिजाज  इस ओवर में कुलदीप ने दिखाया..सिर्फ 4 रन रन दिए हैं...पिछले दो ओवर के मुकाबले सुधार
Jan 19, 2020 14:56 (IST)
दो चौके खा गए कुलदीप
17.0 महंगा ओवर रहा कुलदीप का...कुछ गेंद ऊपर फेंकी, तो परिणाम भी भुगता..11 रन खर्च कर डाले...
Jan 19, 2020 14:52 (IST)
जडेजा की सधी शुरुआत !
16.0 जडेजा पिछले मैच से दिखा रहे हैं कि अब वह आसान पिचों पर भी बेहतर गेंदबाज होते जा रहे हैं...पहले ओवर में सिर्फ 2 रन खर्च किए इस लेफ्टी ने
Jan 19, 2020 14:44 (IST)
बुमराह वापस आए, कंट्रोल लाए !
14.0 कप्तान विराट को विकेट की बेसब्री से तलाश है..गेंदबाजी में बदलाव कर रहे हैं..बुमराह को याद किया, तो कुछ दबाव बनाया. रन दिए सिर्फ 2
Jan 19, 2020 14:39 (IST)
भटके कुलदीप, आए रन !
13.0 कुलदीप बीच ओवर में एक या दो गेंद खराब फेंक देते हैं...बस कंगारुओं क्या, किसी के लिए इतना ही काफी है..9 रन दे बैठे...
Jan 19, 2020 14:30 (IST)
कुलदीप आए, बेचैनी लाए !
11. 0 कुलदीप का पहला ओवर..और अभी भी कंगारू थर्राए हुए हैं!! बाल-बाल लबुशाने बच गए रन आउट होने से...यह ऑस्ट्रेलियाई कैरेक्टर बिल्कुल नहीं है..! कुलदीप ने 5 रन दिए इस ओवर में 
Jan 19, 2020 14:23 (IST)
लबुशाने बाल-बाल बच गए!
9.2 नवदीप सैनी की गेंद पर लबुशाने के खिलाप जोरदार अपील..मामला थर्ड अंपायर की अदालत में...थोड़ी ऊंचा उठ गई गेंद..और बाल-बाल बच गए
Jan 19, 2020 14:20 (IST)
भारत को दूसरी सफलता
8.5 कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन ! गलतफहमी..भागूं या न भागूं...और रन आउट हो गए कप्तान फिंच..दुखद ऑस्ट्रेलिया के लिए..पर भारत की हो गई बल्ले-बल्ले..19 रन बनाए फिंच ने..
Jan 19, 2020 14:13 (IST)
सैनी टिकते दिख रहे!
8.0 पिछले मैच से सबक लेते दिख रहे हैं सैनी...टप्पा और लंबाई बिल्कुल सही है पिच के हिसाब से..अपने दूसरे ओवर में भी सिर्फ 3 रन दिए हैं नवदीप ने..
Jan 19, 2020 14:08 (IST)
फिंच की फायर !
6.5 मिडऑफ के ऊपर से शमी की करीब-करीब ओवरपिच पर फिंच का बेहतरीन छक्का...शमी को कंट्रोल करना होगा..
Jan 19, 2020 14:04 (IST)
नवदीप सैनी की अच्छी शुरुआत !
6.0 बदलाव...मैच दर मैच खिलाया जाए, तो भरोसा मिलता है, सुधार होता है..और नवदीप सैनी में यह झलक दिखी..पहला ओवर ..और रन दिया सिर्फ 1
Jan 19, 2020 13:58 (IST)
दिशा पकड़ रहे हैं बुमराह !
5.0 वापसी करते दिख रहे हैं...लंबाई भी ठीक हो रही है और दिशा भी. इस ओवर में दिए सिर्फ 1 रन दिया बुमराह ने..
Jan 19, 2020 13:50 (IST)
वॉर्नर की फिर से बोलती बंद !
3.2 बुरी तरह से छका दिया शमी ने बाहर जाती गेंद पर डेविड वॉर्नर को..पड़ने के बाद बाहर निकली. और वॉर्नर के बल्ले को चूमती हुई जा समायी केएल राहुल के दस्तानों में.......3 रन बनाए वॉर्नर ने..
Jan 19, 2020 13:47 (IST)
बुमराह इधर-उधर हो रहे हैं!
3.0  दूसरी गेंद लेग साइड के बहुत बाहर रही, तो चार रन बाई के आ गए..कुल 8 रन आए तीसरे ओवर में...ज्यादा कोशिश का परिणाम...एक्स्ट्रा कोशिश की जरूरत नहीं है इस पिच पर 
Jan 19, 2020 13:41 (IST)
शमी शुरुआत में बेहतर दिखे!
2.0 आमतौर पर शमी शुरुआत में थोड़ा गड़बड़ाए दिखते हैं..इस पर सहज शुरुआत की है..हालांकि रन जरूर 7 दिए. लेकिन ज्यादा हड़बड़ी में नहीं दिखे शमी
Jan 19, 2020 13:35 (IST)
फिंच और वॉर्नर क्रीज पर
1.00 ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है..पिच अच्छी दिख रही है, लेकिन बुमराह ने चौंकाया बी है. पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 3 रन बनाए. 
Jan 19, 2020 13:02 (IST)
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता
तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में कंगारुओं ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है..