विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2023

Ind vs Aus 3rd ODI: डेविड वॉर्नर का "सुपर से ऊपर" रिकॉर्ड, पहले ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास में कोई दूसरा नहीं बना सका

India vs Australia, 3rd ODI: वॉर्नर ने आखिरी वनडे में 34 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों से 56 रन बनाए.

Ind vs Aus 3rd ODI: डेविड वॉर्नर का "सुपर से ऊपर" रिकॉर्ड, पहले ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास में कोई दूसरा नहीं बना सका
नई दिल्ली:

पता नहीं कि जब डेविड वॉर्नर (David Warner) भारत आते हैं, तो उनकी बुरी फॉर्म एकदम खत्म हो जाती है. सीरीज शुरू होने से पहले ये भाई साहब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे, लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज शुरू हुई, तो अर्द्धशतक से शुरुआत की. और सीरीज खत्म होते-होते वह कारनामा कर डाला, जो ऑस्ट्रेलियाई वनडे इतिहास में कोई नहीं कर सका. सीरीज के आखिरी मुकाबले में राजकोट में डेविड  वॉर्नर ने 34 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों से 56 रन की पारी खेली. और इस पारी से उन्होंने अपना नाम उन स्वर्ण अक्षरों में लिखवा लिया, जिसे मिटा पाना किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा. 

यूं तो वॉर्नर से पहले पूर्व कप्तान एरॉन फिंच भी ऐसा कर चुके हैं, लेकिन दोनों में बड़ा अंतर यह है कि जहां फिंच ने घरेलू पिच पर कारनामे को अंजाम दिया, तो वहीं वॉर्नर ने विदेश यानी भारत की धरती पर. और इसी लिहाज से वॉर्नर कारनामा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए. और यह कारनामा रहा किसी एक वनडे सीरीज के तीनों ही मैचों में अर्द्धशतक जड़ना

एरॉन फिंच ने साल 2020-21 में ऐसा किया था, तो अब डेविड वॉर्नर ने मोहाली में 52, इंदौर में 53 और अब राजकोट में 56 रन बनाकर लगातार तीसरा पचासा किसी विदेशी सीरीज के सभी तीन वनडे मैचों में बनाया. कुल मिलाक वॉर्नर ने बता भी दिया है कि वह कुछ दिन बाद शुरू होने जा रहे World Cup 2023 में कुछ इसी अंदाज में बॉलरों पर कहर बनकर टूटेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: