
मेलबर्न में मंगलवार को खत्म हुए दूसरे टेस्ट में टीम रहाणे (Ajinkya Rahane) ने ऑस्ट्रेलिया को आट विकेट से मात देकर भारत में करोड़ों भारतीयों ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में मैदान पर जमा हुए समर्थकों को भी झूमने का जबर्दस्त मौका दिया. जहां मैदान के भीतर सभी दिन भारत आर्मी ने लगातार टीम का हौसला बढ़ाया, तो मैच खत्म होने के बाद फैंस ने ढोल-ताशे के साथ जमकर जश्न मनाया. वास्तव में यह जश्न बहुत देर तक चलता रहा. पहले स्टेडियम के भीतर ये नाच-गाना चला और जब यहां भी उनकी भूख नहीं मिटी, तो ये प्रशंसक स्टेडियम के बाहर जमा हो गए और बहुत देर तक नाच-गाकर, डांस कर जीत का जश्न मनाते रहे. वास्तव में ए़डिलेड में मिली हार के बाद मेलबर्न की यह जीत ऐसी रही, जिसने करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों का गुस्सा शांत करते हुए उन्हें झूमने पर मजबूर कर दिया.
#INDvAUS Celebrations outside MCG! India win! @robelinda2 pic.twitter.com/nu7vaVdc0P
— Ethan Hunt (@ethanhunt_ck) December 29, 2020
ज्यादातर फैंस अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए थे, तो कुछ के हाथ में ऐसे उपकरण थे, जो आमतौर पर भारत में किसी शादी में बैंड-बाजे वाले हाथ में लिए रहते हैं. अब जबकि चौथे दिन भारत की जीत औपचारिकता भर बची थी, तो ये फैंस पूरी तैयारी के साथ जाए थे.
#INDvAUS Celebrations outside MCG! India win! @robelinda2 pic.twitter.com/nu7vaVdc0P
— Ethan Hunt (@ethanhunt_ck) December 29, 2020
पहले इन्होंने तमाम चीजों के साथ चिल्ला-चिल्लाकर स्टेडियम के भीतर जश्न मनाया. और जब भारतीय टीम जीत गयी, तो ये फिर स्टेडियम के बाहर एक जगह इकट्ठे हो गए. करीब 50-60 की संख्या में रहे इन फैंस में महिलाएं भी शामिल थीं और जब इन्होंने नाचना-गाना शुरू किया, तो तमाम लोकल लोगों ने इनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं