विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2023

Ind vs Aus: 'मैं यह कला रिंकू सिंह से सीख रहा हूं', दूसरे टी20 की पूर्व संध्या पर तिलक वर्मा ने कहा

IND vs AUS: तिलक बोले, ‘पिछले मैच में एक छोर से लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहा था और मैं उस पर हावी होना चाहता था क्योंकि तब हमें प्रति ओवर 10 रन की जरुरत थी. इसलिए यह फैसला किया गया कि मैं लेग स्पिनर पर जबकि क्रीज पर पांव जमा चुके सूर्या भाई (सूर्यकुमार यादव) तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाएंगे.’

Ind vs Aus: 'मैं यह कला रिंकू सिंह से सीख रहा हूं', दूसरे टी20 की पूर्व संध्या पर तिलक वर्मा ने कहा
युवा तिलक वर्मा अगली पीढ़ी के सितारा बल्लेबाजों में से एक हैं
विशाखापत्तनम:

तिलक वर्मा ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) से एक सत्र पहले आईपीएल में अपनी छाप छोड़ दी थी लेकिन हैदराबाद का यह युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के अपने साथी से टी20 के करीबी मैचों को ‘फिनिश' (मैच का सकारात्मक अंत) करने कि कला सीखना चाहता है. रिंकू ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने संक्षिप्त करियर में अपनी क्षमता का अच्छा परिचय दिया है. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस टी20 टूर्नामेंट में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नाथन एलिस की नोबॉल के कारण रिंकू सिंह (Rinku Singh's Six) का विजयी छक्का नहीं गिना गया,  लेकिन उनकी डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करने की सभी ने सराहना की। भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया था.

जानिए सूर्यकुमार के लिए ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने कितनी बड़ी बात कह दी

तिलक ने पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैच को कैसे फिनिश करना है इसकी कला मैं रिंकू से सीख रहा हूं क्योंकि वह भारत की तरफ से लगातार ऐसा कर रहा है. मैं भी ऐसा करना चाहता हूं और उम्मीद है कि आगामी मैचों में मैं ऐसा करने में सफल रहूंगा.' तिलक भी रिंकू की तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने भारत की तरफ से अभी तक 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 140 से अधिक है.

उन्होंने कहा, ‘मुझ पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं है. मेरी एक भूमिका है और मुझे टीम के लिए वह भूमिका निभानी है. मुझे नंबर पांच पर अपनी भूमिका निभानी है और परिस्थिति के अनुसार लंबे शॉट खेलने हैं या फिर स्ट्राइक रोटेट करनी है.' तिलक ने पिछले मैच में भी अपनी भूमिका के बारे में बताया.

तिलक बोले, ‘पिछले मैच में एक छोर से लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहा था और मैं उस पर हावी होना चाहता था क्योंकि तब हमें प्रति ओवर 10 रन की जरुरत थी. इसलिए यह फैसला किया गया कि मैं लेग स्पिनर पर जबकि क्रीज पर पांव जमा चुके सूर्या भाई (सूर्यकुमार यादव) तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाएंगे.' तिलक ने कहा कि भारतीय टीम जब वनडे विश्व कप में व्यस्त थी तो उन्होंने अपने खेल के किसी खास क्षेत्र पर काम नहीं किया. उन्होंने कहा,‘इस सीरीज से पहले मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था और मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा था. मैं अपने प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त था और इसलिए मैंने किसी खास क्षेत्र पर काम नहीं किया लेकिन मेरा लक्ष्य अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखना था.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: