विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2022

Ind vs Aus 2nd T20I: कंगारू पूर्व दिग्गज बोले कि इस खिलाड़ी को इलेवन में जगह दे भारतीय मैनेजमेंट

Aus vs Ind 2nd T20I: गिलक्रिस्ट बोले कि यह देखना खासा रुचिकर होगा कि ये दोनों एक साथ इलेवन में खेल सकते हैं या नहीं. मुझे लगता है कि दोनों खेल सकते हैं. ये दोनों टीम को विविधता प्रदान करते हैं.

Ind vs Aus 2nd T20I: कंगारू पूर्व दिग्गज बोले कि इस खिलाड़ी को इलेवन में जगह दे भारतीय मैनेजमेंट
Ind vs Aus 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को मिली चार विकेट से हार के बाद से अब सबसे ज्यादा शोर और चर्चा आज नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में भारतीय इलेवन को लेकर हो चला है. अलग-अलग वर्गों से सलाह आ रही है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का कहना है कि भारत दूसरे मैच में ऋषभ पंत को इलेवन में जरूर खिलाए.  पंत और कार्तिक वे दो विकेटकीपर हैं, जिन्हें अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में जगह दी गयी है. और जब से इन दोनों के नाम का ऐलान हुआ है, तभी से इस बात की चर्चा कहीं न कहीं हो रही है कि किसे  इलेवन में जगह मिलनी चाहिए. भारतीय मैनेजमेंट भी कभी कार्तिक को खिला रहा है, तो कभी पंत को. जहां कार्तिक को फिनिशर की भूमिका दी गयी है, तो पंत मिड्ल ऑर्डर में खेलते हैं. लेकिन गिली का कहना है कि दूसरे टी20 में पंत को खिलाया जाए. 

धवन ने उठाया गायों से जुड़ा यह गंभीर मुद्दा, तो सोशल मीडिया हुआ लेफ्टी बल्लेबाज का मुरीद

उन्होंने कहा कि जिस साहस का परिचय पंत देते हैं और वह जिस अंदाज में गेंदबाजों को ट्रीट करते हैं, उसे देखते हुए पंत को इलेवन का हिस्सा होना ही चाहिए. मुझे लगतगा है कि वह अनिवार्य रूप से भारतीय इलेवन में खेलने चाहिए. ये दोनों साथ भी खेल सकते है, लेकिन मेरा मानना है कि पंत को निश्चित तौर पर खेलन चाहिए. 

गिलक्रिस्ट बोले कि यह देखना खासा रुचिकर होगा कि ये दोनों एक साथ इलेवन में खेल सकते हैं या नहीं. मुझे लगता है कि दोनों खेल सकते हैं. ये दोनों टीम को विविधता प्रदान करते हैं. दिनेश कार्तिक टीम को विविधता देते हैं और वह शीर्ष और मिड्ल ऑर्डर दोनों जगह खेल सकते हैं. उन्होंने अपने करियर के हालिया सालो में निचले क्रम में खेला है. कुल मिलाकर बात यह है कि कार्तिक में मिड्ल और निचले दोनों ही क्रमों पर मैच को खत्म करने की क्षमता है. 

यह भी पढ़ें: 

दुनिया में हार्दिक बेस्ट ऑलराउंडर हैं या बेन स्टोक्स, पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने सुनाया अपना फैसला, video

Ind vs Aus 2nd T20I: सूर्यकुमार ने बुमराह को लेकर किया चिंताओं को खारिज, स्टार बल्लेबाज ने पेसर को लेकर दिया नया अपडेट

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: