Ind vs Aus 2nd ODI: टीम कोहली के सामने राजकोट वनडे में है 'विराट चैलेंज'

Ind vs Aus 2nd ODI: पंत की गैर मौजूदगी में कर्नाटक के मनीष पांडे को जगह मिल सकती है जिन्होंने पुणे में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था. यह भी देखना होगा कि अनुभवी केदार जाधव और युवा शिवम दुबे में से किसे जगह मिलती है.

Ind vs Aus 2nd ODI: टीम कोहली के सामने राजकोट वनडे में है 'विराट चैलेंज'

बहुत ही अहम मुकाबले में विराट कोहली से एक बड़ी पारी की दरकार है

खास बातें

  • ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे दूसरे वनडे में
  • मनीष पांडे की होगी मिड्ल ऑर्डर में इंट्री
  • टॉस निभाएगा राजकोट में अहम भूमिका!
राजकोट:

पहले वनडे में बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने का फैसला गलत साबित होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे डे-नाइट एक दिवसीय (Ind vs Aus 2nd ODI) क्रिकेट मैच में अपने नियमित क्रम तीसरे नंबर पर ही उतरेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में पहला मैच 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली है. डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने उस मैच में शतक जमाये थे. फार्म में चल रहे तीनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल को टीम में जगह देने के लिये कोहली बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरे लेकिन नाकाम रहे. बहरहाल, पहले मैच में मिली हार के बाद टीम कोहली के सामने विराट चैलेंज राजकोट वनडे जीतकर सीरीज में बराबरी पर आने का है. और यहां एक और हार के साथ ही सीरीज पर कंगारुओं को कब्जा हो जाएगा. 

इस विराट चैलेंज के तहत न केवल टीम को एक ईकाई के रूप में प्रदर्शन करना होगा. बुमराह एंड कंपनी से कप्तान विराट को एक बार फिर से उस प्रदर्शन की दरकार होगी, जो उसने ज्यादातर समय गुजरे साल में दिखाया, तो वहीं भारतीय कप्तान विकेट लेने के लिए गेंदबाजों की ओर भी निहार रहे होंगे. बावजूद इसके यह कहना गलत नहीं होगा कि बल्लेबाज ही इस मैच में परिणाम तय करेंगे. और ऋषभ पंत के पिछले मैच में चोटिल होने के बाद थोड़ी सरंचना टीम की बदलेगी. केएल राहुल विकेट के पीछे कीपिंग का जिम्मेदा  संभालेंगे, तो मनीष पांडे की इलेवन में इंट्री होगी. सलामी बल्लेबाज धवन ने पहले मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि टीम प्रबंधन के कहने पर वह किसी भी क्रम पर खेलने को तैयार हैं और कोहली को तीसरे नंबर पर ही उतरना चाहिए. ऋषभ पंत के बाहर होने से दूसरे मैच में राहुल ही विकेटकीपिंग करेंगे. पिछले मैच की तरह रोहित और धवन पारी का आगाज कर सकते हैं. धवन ने 91 गेंद में 74 रन की पारी खेली थी. चौथे नंबर के लिए राहुल और श्रेयस अय्यर में से एक का चयन होगा चूंकि अय्यर पिछले मैच में नहीं चल सके. 

यह भी पढ़ें:  अब बीसीसीआई ने एमएस धोनी को अनुबंध से बाहर रखने पर दी यह सफाई


पंत की गैर मौजूदगी में कर्नाटक के मनीष पांडे को जगह मिल सकती है जिन्होंने पुणे में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था. यह भी देखना होगा कि अनुभवी केदार जाधव और युवा शिवम दुबे में से किसे जगह मिलती है. आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर बने रोहित पहले मैच में नहीं चल पाये लेकिन उन्हें और कोहली को ज्यादा देर रोके रख पाना संभव नहीं है. कोहली भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड की बराबरी से एक शतक पीछे हैं. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाज वानखेड़े पर नहीं चल सके. उनका इरादा अब शानदार वापसी का होगा. 

यह भी पढ़ें: शोएब मलिक और 39 साल के मोहम्मद हफीज ने की पाकिस्तान टी20 टीम में वापसी, और

देखना यह भी है कि नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर में से किसे मौका मिलता है. रवींद्र जडेजा का खेलना तय है लिहाजा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से एक ही स्पिनर को जगह मिलेगी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के हौसले पहले मैच में मिली शानदार जीत के बाद बुलंद है. फिंच और वॉर्नर उस फॉर्म को कायम रखना चाहेंगे. मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एश्टोन टर्नर और एलेक्स कारे जैसे शानदार खिलाड़ी हैं . गेंदबाजों ने भी पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. मिशेल स्टार्क की अगुवाईमें उन्होंने भारत को 255 रन पर रोक दिया था स्पिनर एडम जाम्पा और एश्टोन टर्नर भी उपयोगी साबित हुए. दोनों टीमों की फाइनल इलेवन इन खिलाड़ियों से चुनी जाएगी:-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद शमी 

VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट्रिक कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकांब, जोश हेजलवुड, मार्नस लबुशेन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा