
IND vs AUS Rohit Sharma Post Match: भारतीय टीम की लगातार दूसरे मैच में शुरूआत खराब रही और पहले पांच ओवर में स्टार्क ने कहर बरपा दिया. गिल को पहले ओवर में खाता खोले बिना आउट करने के बाद उन्होंने कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी को भी तोड़ा. रोहित का कैच पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ ने लपका. अगली गेंद पर सूर्य पगबाधा आउट हो गए जो पिछले मैच में भी पहली गेंद पर आउट हुए थे. उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) (9) को नौवे ओवर में पगबाधा आउट किया. रिव्यू के बाद भी फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया और नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 48 रन था.
Australia win the second #INDvAUS ODI. #TeamIndia will look to bounce back in the series decider 👍 👍
— BCCI (@BCCI) March 19, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/dzoJxTO9tc @mastercardindia pic.twitter.com/XnYYXtefNr
मिशेल स्टार्क (Mitchel Starc) के पांच विकेट की मदद से आस्ट्रेलिया ने रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत को 117 रन पर आउट करने के बाद 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करके दस विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. पिछले मैच में तीन विकेट लेने वाले स्टार्क ने 53 रन देकर पांच विकेट लिये जिसमें से चार पहले स्पैल में लिये गए. यह भारत का आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर है.
हार के बाद बोले रोहित शर्मा
यदि आप एक मैच हारते हैं, तो यह सिर्फ निराशाजनक है. हमने बल्ले से कुछ खास नहीं कर दिखाया. बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए. हम विकेट गंवाते रहे और इससे हमें वह रन नहीं मिल रहे थे जो हम चाहते थे. शुभमन के पहले ओवर में ही आउट होने के बाद मैंने और विराट ने तेजी से 30-35 रन बना लिए, लेकिन फिर मैंने अपना विकेट खो दिया और हम हार गए, हमने लगातार दो विकेट गंवाए. जिससे हम बैक फुट पर आ गए. उस स्थिति से वापस आना हमेशा कठिन होता है. आज का दिन हमारे लिए नहीं था.
स्टार्क को लेकर रोहित ने कहा-
स्टार्क एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. वह नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा कर रहे हैं. वह अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी करते रहे. नई गेंद को स्विंग कराया और गेंद को दूर ले गए. बल्लेबाजों को अंदाजा लगाते रहे.
मिचेल मार्श को लेकर रोहित ने कहा-
जब पावर हिटिंग की बात आती है तो मार्श को शीर्ष खिलाड़ियों में से एक होना चाहिए. वह हर बार ऐसा करने के लिए खुद को पीछे करते है. जब पावर हिटिंग की बात आती है तो निश्चित रूप से शीर्ष 3 और 4 में.
ये भी पढ़ें-
*WTC Final में 'इस खिलाड़ी को होना चाहिए' भारतीय विकेटकीपर, गावस्कर ने क्रिकेट जगत को चौकाया
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें
IND vs AUS 2nd ODI: वनडे इतिहास में India के खिलाफ यह कारनामा करने वाली पहली टीम बनी Australia
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं