विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2022

रवि शास्त्री भी भारतीय टीम के परफॉर्मेंस पर भड़के, बोले- इस टीम से 'X Factor' गायब है 

India vs Australia T20I: पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I)  में भारत के खराब क्षेत्ररक्षण की आलोचना की. भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने 208 रन के स्कोर का बचाव करते हुए कैमरन ग्रीन (30 गेंदों में 61 रन) और मैथ्यू वेड (21 गेंदों पर नाबाद 45) सहित तीन कैच छोड़े.

रवि शास्त्री भी भारतीय टीम के परफॉर्मेंस पर भड़के, बोले- इस टीम से 'X Factor' गायब है 
रवि शास्त्री भड़के, कहां है एक्स फैक्टर

India vs Australia T20I: पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I)  में भारत के खराब क्षेत्ररक्षण की आलोचना की. भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने 208 रन के स्कोर का बचाव करते हुए कैमरन ग्रीन (30 गेंदों में 61 रन) और मैथ्यू वेड (21 गेंदों पर नाबाद 45) सहित तीन कैच छोड़े.  कमेंट्री बॉक्स में मौजूद शास्त्री ने कहा, ‘यदि आप पिछली सभी शीर्ष भारतीय टीम देखें तो उनमें युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण रहा है, मुझे यहां युवा गायब दिख रहा है और इसलिए क्षेत्ररक्षण पर असर पड़ा है.'

उन्होंने कहा, ‘अगर आप पिछले पांच से छह साल को देखें तो मुझे लगता है कि क्षेत्ररक्षण के मामले में यह टीम शीर्ष टीम में से किसी को भी टक्कर नहीं देती. यह बड़े टूर्नामेंटों में काफी नुकसानदायक हो सकता है.'

भारत के पूर्व मुख्य कोच ने कहा, ‘इसका मतलब है कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में आपको हर मैच में 15 से 20 रन अधिक बनाने होंगे क्योंकि अगर आप टीम के चारों ओर देखते हैं तो प्रतिभा कहां है? कोई जडेजा नहीं है, वह एक्स-फैक्टर कहां है?'

Latest T20I Ranking: भारतीय दिग्गज ने भी खत्म की बाबर आजम की बादशाहत, T20I रैंकिंग में पहुंचे इस नंबर पर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में सबसे पहले अक्षर पटेल ने 42 रन के निजी स्कोर पर ग्रीन को डीप मिडविकेट पर जीवनदान दिया, केएल राहुल (KL Rahul) अगले ओवर में लांग आफ पर कैच लपकने में नाकाम रहे. हालांकि जो कैच महंगा साबित हुआ वह मैथ्यू वेड का था जिनका हर्षल पटेल ने 18वें ओवर में अपनी ही गेंद पर कैच टपकाया जबकि बल्लेबाज एक रन बनाकर खेल रहा था. वेड ने 21 गेंद में नाबाद 45 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को चार गेंद शेष रहते जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

IND vs AUS : ये हैं टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: