
नयी जर्सी और कोरोना काल में नये माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus 1st ODI) जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगी तो शुक्रवार को पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में उसे अपने ‘हिटमैन' रोहित शर्मा की कमी खलेगी. चोटिल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी से बल्लेबाजी क्रम पर असर जरूर पड़ेगा. विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. कोरोना महामारी के कारण लंबे समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया जैसे धुरंधर से है जिसे उसकी धरती पर हराना कतई आसान नहीं होगा.
भारतीय टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में नजर आयेगी. अंधविश्वासों को मानने वाले इसे अच्छा संकेत नहीं कहेंगे क्योंकि उस टूर्नामेंट में भारत नौ टीमों में सातवें स्थान पर रहा था. वैसे क्रिकेट में अतीत का प्रदर्शन मायने नहीं रखता. ऑस्ट्रेलिया में फोकस इस पर रहेगा कि रोहित की अनुपस्थिति में टीम संयोजन सही कैसे बन पाता है. शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल पारी का आगाज करेंगे या शुभमन गिल , मिशेल स्टार्क या पैट कमिंस की गेंदों को झेलना आसान नहीं रहेगा. चलिए बारी-बारी से जान लीजिए मुकाबले को लेकर तमाम पहलू.
Timing them to perfection! #TeamIndia skipper @imVkohli getting batting ready ahead of the first ODI against Australia #AUSvIND pic.twitter.com/lG1EPoHVKK
— BCCI (@BCCI) November 26, 2020
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने पहली कॉन्फ्रेंस में बंया किया ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा चैलेंज, कई पहलुओं पर बोले
पिच रिपोर्ट
सिडनी की पिच ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ पिचों में से एक रही है. और इसमें गेंदबाजों के लिए अच्छी उछाल है. यहां शुरुआत में सीमरों को अच्छी स्विंग मिलती है और वक्त गुजरने के साथ ही स्पिनर भी विकेट चटकाने में सफल रहते हैं
मौसम
सिडनी का मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और बारिश होने के आसार एकदम से बिल्कुल जीरो है
मैदान के आंकड़े
कुल मैच: 156
पहले बैटिंग करने वाले की जीत: 156
पहले गेंदबाजी करने वाले की जीत: 62
पहली पारी का औसत स्कोर: 222
दूसरी पारी का औसत स्कोर: 187
सर्वाधिक स्कोर: 408/5
न्यूनतम स्कोर: 63/10
सर्वश्रेष्ठ सफलतापूर्वक चेज: 334/8
न्यूनतम स्कोर का बचाव: 101/9
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने बतायी अपनी पसंद, कौन हैं वर्तमान में दो सर्वश्रेष्ठ भारतीय विकेटकीपर
पिछले 5 मैचों के 'बाहुबली'
पिछले 5 मैचों के 'बल्लेबली':-
भारत: श्रेयस अय्यर: रन: 261, औसत: 87
ऑस्ट्रेलिया: लबुशेन: रन: 259, औसत: 51.8
पिछले 5 मैचों के 'बॉलबली':-
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस: विकेट: 7, औसत: 27.57
भारत: चहल: विकेट: 6, औसत: 17.5
इस चैनल पर और इतने बजे से है सीधा प्रसारण
दोनों देशों के बीच पहला वनडे मुकाबला सोनी पिक्चर स्पोर्ट्स नेटवर्क (सोनी टेन 1, सोनी टेन 3, सोनी सिक्स) पर आएगा और मैच का सीधा प्रसारण 9:10 मिनट से होगा. लाइव स्कोर के लिए प्रशंसक आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज पर जाया जा सकता है, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लाइव एप्प पर की जा सकती है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं