
अफगानिस्तान के खिलाफ जारी तीन टी20 मैचों की सीरीज में जो बात टीम इंडिया के लिए अभी तक सबसे बड़ा पॉजिटिव साबित हुई है, वह मुंबई के लेफ्टी बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) हैं. और यहां बात शिवम दुबे के सिर्फ दो लगातार अर्द्धशतकों की नहीं है, बल्कि इससे ऊपर जिस अंदाज में उन्होंने इंदौर में भारत के लिए मैच खत्म किया, और अंदाज में उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ स्ट्रोक जड़े, उसने T20 World Cup 2024 के लिहाज से प्रबंधन को एक नई उम्मीद प्रदान की. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार अब BCCI ने शिवम से नई मांग भी कर दी है. और यह मांग उपजे हालात के कारण है. शिवम ने इंदौर में 22 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ते हुए सिर्फ 32 गेंदों पर 63 रन जिस अंदाज में बनाए, उससे फैंस ही नहीं, बल्कि पूर्व दिग्गज भी उनके दीवाने हो गए. मोहाली में भी दुबे ने 60 रन बनाए थे, लेकिन अब बीसीसीआई चाहता है कि दुबे अपनी गेंदबाजी क्षमता भी दिखाएं.
यह भी पढ़ें:
एमएस धोनी, तीरंदाज दीपिका कुमारी सहित 16 को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण
BCCI के एक सूत्र ने कहा कि शिवम दुबे को ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करने की जरुरत है. अगर वह कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकता है, तो वह टीम के लिए बहुत ही बहुमूल्य बन जाएंगे. और हार्दिक की चोट को देखते यह विकल्प बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. वैसे इंदौर में कप्तान रोहित ने दुबे को पारी का 19वां ओवर थमाया था, लेकिन इसमें उम्मीद के हिसाब से परिणाम नहीं मिला. वैसे पिछले दिनों शिवम ने रणजी ट्रॉफी में छह विकेट चटकाए थे.
हार्दिक पांड्या का एकदम सही विकल्प
शिवम में जो एकदम गजब का बदलाव दिखा है, वह उनमें चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने के बाद पैदा हुआ. कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें बहुत ही भरोसा दिया और इस लेफ्टी बल्लेबाज के विकास में बहुत ही अहम भूमिका निभाई. धोनी ने दुबे की हौसलाअफजाई करते हुए न केवल उनसे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करवाई, बल्कि दुबे को अपनी गेंदबाजी पर भी काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. और इसका परिणाम दुबे की फिटनेस और आत्मविश्वास में साफ दिख रहा है.
धोनी ने दुबे की हौसलाअफजाई करते हुए न केवल उनसे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करवाई, बल्कि दुबे को अपनी गेंदबाजी पर भी काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. और इसका परिणाम दुबे की फिटनेस और आत्मविश्वास में साफ दिख रहा है. पिछले दो मैचों में आतिशी बल्लेबाजी के बाद पंडित और फैंस दुबे के बड़े शॉट्स की तुलना युवराज सिंह से कर रहे हैं. लेकिन यह बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी ही है जो उन्हें विश्व कप टीम में जगह दिला सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं