
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने कहा कि उनके और भारतीय दिग्गज विराट कोहली के बीच मैदान के बाहर कोई विवाद नहीं था. भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप मैच के दौरान बुधवार को कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने नवीन को गले लगाकर गिले-शिकवों को दूर किया. नवीन और कोहली के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के बीते सत्र के दौरान लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के दौरान विवाद हो गया था. इस मैच में नवीन बल्लेबाजी के दौरान कोहली से भिड़ गये थे. मैच के बाद उन्होंने कोहली से हाथ भी नहीं मिलाया था.
वहीं विश्व कप के मैच में जब दोनों का आमना सामना हुआ तो कोहली ने इस खिलाड़ी को गले लगाया. नवीन ने मैच के बाद यहां कहा,"मेरे और कोहली के बीच जो हुआ वह मैदान के अंदर की बात थी. मैदान के बाहर हमारे बीच कोई विवाद नहीं था. लोगों और मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया था. उन्हें अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसे मामलों की जरूरत होती है." उन्होंने कहा कि कोहली ने उन्हें बीती बातों को पीछे छोड़ने के लिए कहा. इस तेज गेंदबाज ने कहा,"कोहली ने मुझे कहा कि हमें उन बातों को पीछे छोड़ना चाहिए. मैंने भी उन्हें जवाब दिया हां ये बाते खत्म हो गयी हैं."
दिल्ली में हुए मुकाबले के दौरान नवीन को कई बार दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा. नवीन जब बल्लेबाजी को मैदान पर क्रीज पर आए थे तो पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के नारों से गूंज रहा था. यही नजरा उस समय भी दिखा जब नवीन गेंदबाजी कर रहे थे. कोहली और नवीन के गले लगने के बाद दर्शकों ने अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी की हूटिंग बंद कर दी. वहीं मैच के दौरान जब कोहली बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर थे तब उन्होंने दर्शकों से नवीन की हूटिंग नहीं करने का इशारा किया.
बात अगर मुकाबले की करें तो मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी के दम पर 35 ओवरों में ही यह मुकाबला अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही भारत के अब 4 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है. भारत का अगला मुकाबला अब 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने बताया भारत के खिलाफ किस प्लान से साथ उतरेगी टीम
यह भी पढ़ें: "हम उम्मीद कर रहे हैं.." शुभमन गिल को लेकर विक्रम राठौड़ ने दिया बड़ा अपडेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं