IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय दिग्गजों ने बढ़ाया टीम विराट का हौसला

सभी की निगाहें आज के मुकाबले पर टिकी हुई हैं और सभी लोग भारतीय टीम की जीत की दुआएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में देश के लिए कई पूर्व एवं मौजूदा खिलाड़ियों ने भी कू पर पोस्ट करते हुए भारतीय टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं, जो इस प्रकार हैं- 

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय दिग्गजों ने बढ़ाया टीम  विराट का हौसला

भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • टीम विराट आज अफगानिस्तान से भिड़ेगी
  • पिछले दोनों मैचों में मिली है करारी हार
  • बंद हो चुके हैं लगभग सेमीफाइनल के दरवाजे
दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के तहत आज के दूसरे मुकाबले में भातीय टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी. टीम विराट विश्व कप से लगभग बाहर हो चुकी है और अब कोई बड़ा चमत्कार ही भारत के लिए ्अंतिम चार के दरवाजे खो सकता है. बहरहाल, पिछले दो मुकाबलों में करारी हार के बाद भारत के पूर्व दिग्गजों ने सोशल मीडिया अपने-अपने अंदाज में टीम विराट की हौसलाअफजायी की है. आज के मुकाबले कि लिए भारतीय टीम मे ंकुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं. वैसे कुछ पूर्व दिग्गजों ने टीम में बदलाव के सुझाव भी दिए हैं. 

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin):

पूर्व भारतीय कप्तान ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'माना कि टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा है, लेकिन अब किसी को जिम्मेदार ठहराने का वक्त नहीं है. इस टूर्नामेंट में कई गलत फैसले लिए गए लेकिन उम्मीद है कि भारतीय टीम उससे सीखकर और बेहतर करेगी. मैं टीम इंडिया के साथ हूं और इस वक्त आप को भी ऐसा ही करना चाहिए. #धागा_खोल_हल्ला_बोल #IndvsAfg #SabseBadaStadium.'


चेतेश्वर पुजारा

Koo App
भारत के पास अब बेहद कम रास्ते बचे है और अक्सर ऐसी ही विपरीत परिस्तिथियों में वो बेहतरीन प्रदर्शन करता है। मैं टीम को फिर से केएल और रोहित के साथ अपने पुराने रूप में ओपन करते हुए देखना चाहूंगा। केएल और अगर सूर्या फिट होते हैं तो अफगानिस्तान के खतरनाक स्पिनरों से निपटने में वो अहम भूमिका निभा सकते हैं। #IndVsAfg #t20worldcup
- Cheteshwar Pujara (@cheteshwarpujara) 3 Nov 2021

संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar):

यह भी पढें: भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता ने उठाया बड़ा सवाल, यदि रोहित अगले कप्तान बने तो होगा भारी नुकसान

सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul):

पीयूष चावला (Piyush Chawla):

प्रवीण कुमार (Praveen Kumar)

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह कीर्तिमान रचने से चंद विकेट दूर

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)

वबता दें T20I क्रिकेट में अबतक भारत और अफगानिस्तान की टीम दो बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा विपक्षी टीम के खिलाफ भारी रहा है. भारतीय टीम ने इन दोनों ही मुकाबलों में अफगान टीम को शिकस्त दी है. वहीं विपक्षी टीम को अब भी भारत के खिलाफ अपनी पहली अदद जीत की दरकार है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  ​T20 वर्ल्ड कपः क्या कह गए कोहली जिससे मच गया बवाल?