
अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट का मानना है कि भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में राशिद खान (Rashid Khan) की गैर मौजूदगी में उनकी टीम के बाकी खिलाड़ियों के पास शानदार प्रदर्शन करके राशिद की तरह लोकप्रिय होने का मौका है. नवंबर में वनडे विश्व कप के बाद कमर की सर्जरी कराने वाले राशिद का नाम तो टीम में है, लेकिन वह रिहैबिलिटेशन के कारण तीनों मैच नहीं खेल सकेंगे.
यह भी पढ़ें:
ट्रॉट ने ‘जियो सिनेमा' से बातचीत में कहा, ‘मेरा मानना है कि राशिद की गैर मौजूदगी में दूसरेखिलाड़ी उसकी तरह खेलकर शोहरत हासिल कर सकते हैं.' उन्होंने कहा, ‘हमें राशिद की कमी खलेगी क्योंकि वह टीम के लिये पूरा पैकेज है, लेकिन यह भी देखना रोचक होगा कि उनके नहीं रहने पर कौन आगे बढ़कर दबाव झेलता है क्योंकि विश्व कप में अब कुछ ही महीने रह गए हैं.'
अफगानिस्तान ने भारत में पिछले साल हुए वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का सामना करने की चुनौती के बारे में इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ ट्रॉट ने कहा कि उनके खिलाड़ी आईपीएल में इन सितारों का सामना कर चुके हैं.
उन्होंने कहा, ‘भारत की हर टीम मजबूत होती है. रोहित और विराट विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, लेकिन हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में इनका सामना कर चुके हैं. बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें टीवी पर देखा है तो उनके खिलाफ रणनीति बनाई होगी. अब उस रणनीति पर अमल करना है.' कोहली निजी कारणों से पहला मैच नहीं खेलेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं