विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2024

IND vs AFG: सैमसन के लिए जगह नहीं, यह भारतीय इलेवन पहले टी20 में खेलेगी अफगानिस्तान के खिलाफ, नजर दौड़ा लें

IND vs AFG 1st T20I: भारतीय का ऐलान सीरीज के लिए हो गया है, लेकिन अब जबकि समय पहले मुकाबले के बीच कम ही बचा है, तो फैंस यह आंकलन करने में लगे हैं कि भारत की फाइनल XI क्या होगी.

IND vs AFG: सैमसन के लिए जगह नहीं, यह भारतीय इलेवन पहले टी20 में खेलेगी अफगानिस्तान के खिलाफ, नजर दौड़ा लें
Sanju Samson: पहले टी20 में सैमसन को जगह मिलना मुश्किल दिख रहा है
नई दिल्ली:

IND VS AFG T20I: पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब करोड़ों भारतीय प्रशंसकों का फोकस 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज पर हो चला है. वजह यह है कि यह सीरीज जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत की आखिरी द्विपक्षीय सीरीज है. और इसमें बीसीसीआई  जहां थोक के भाव में युवाओं को परखने जा रहा है, तो वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी लंबे समय बाद टी20 टीम में लौट रहे हैं. इन दोनों की वापसी से सीरीज का आकर्षण बढ़ गया है क्योंकि दोनों के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में हैं. इनकी वापसी से टीवी व्युअरशिप पर भी असर पड़ने जा रहा है.

भारत को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी दो टेस्ट से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट

Ranji Trophy 2024: रियान पराग ने दिखाया गुस्सा, रणजी ट्रॉफी में ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने

भारतीय का ऐलान सीरीज के लिए हो गया है, लेकिन अब जबकि समय पहले मुकाबले के बीच कम ही बचा है, तो फैंस यह आंकलन करने में लगे हैं कि भारत की फाइनल XI क्या होगी. दिग्गजों की वापसी होने जा रही है, तो जाहिर है कि कुछ खिलाड़ियों को मन भी मारना पड़ेगा. वैसे पारी की शुरुआत कप्तान रोहित के साथ युवा यशस्वी जायसवाल ही करने जा रहे हैं. 

वहीं, टीम प्रबंधन की विकेटकीपर के रूप में पसंद जितेश शर्मा हैं. कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित पंजाब के इस विकेटकीपर को विश्व कप से पहले ज्यादा से ज्यादा मैच खिलाना चाहते हैं. जाहिर है कि ऐसे में टी20 में वापसी करने वाले संजू सैमसन को इलेवन में जगह नहीं मिल पाएगी.  हमारे सूत्रों के अनुसार मोहाली में शाम सात बजे खेले जाने वाले इस मुकाबले में यह संभावित भारतीय XI मैदान पर उतरेगी. भारतीय इलेवन इस प्रकार है:

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. यशस्वी जायसवाल 3. विराट कोहल 4. तिलक वर्मा 5. जितेश शर्मा (विकेटकीपर) 6. रिंकू शर्मा 7. अक्षर पटेल 8. अर्शदीप सिंह 9. आवेश खान 10. कुलदीप यादव 11. मुकेश कुमार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: