IND vs AFG: ...फिर भी शिखर धवन ने बनाया यह रिकॉर्ड

IND vs AFG: ...फिर भी शिखर धवन ने बनाया यह रिकॉर्ड

शतक पूरा करने के बाद शिखर धवन

खास बातें

  • मैं जानता था कि मुझे क्या करना है- धवन
  • विजय ने अपनी इस सफलता का श्रेय माइकल हसी को दिया
  • अफगानिस्तान ने अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाया-विजय
नई दिल्ली:

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को पहले सत्र में शतक लगाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि उनके लिए यह शानदार अनुभव था. धवन भोजनकाल तक 104 रनों पर नाबाद लौटे थे. मैच में धवन ने 96 गेंदें खेली और 107 रन बनाकर दूसरे सत्र में आउट हुए. धवन ने अपनी पारी में 19 चौके और तीन छक्के मारे. धवन की इस बल्लेबाजी को लेकर क्रिकेटप्रेमियों को ऐसा लग सकता है कि उन्होंने हाल-फिलहाल बहुत जमकर बैटिंग अभ्यास किया होगा, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं था. 

मैच के बाद धवन ने कहा कि एक सत्र में शतक लगाना मेरे लिए बड़ी बात है. मैं नहीं जानता कि किसी भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा किया है या नहीं. मैं अच्छी मानसिकता के साथ मैदान में गया था. मैं जानता था कि मुझे क्या करना है और चीजें मेरी तरह ही हुईं.धवन के जोड़ीदार मुरली विजय ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की. विजय ने अपनी इस सफलता का श्रेय ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को दिया. 

यह भी पढे़ं:  IND vs AFG: मुरली का विजयी रिकॉर्ड! 'कुछ ऐसे' छाया वीरेंद्र सहवाग पर गंभीर खतरा



मुरली ने कहा कि मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है. मैंने आईपीएल के दौरान हसी के साथ काम किया है. मैं इसके लिए उनका धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि आपको अपनी रणनीति पर टिके रहना पड़ता है.  शिखर ने शानदार बल्लेबाजी की. अफगानिस्तान के बारे में विजय ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि अफगानिस्तान ने अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाया और दिन का अच्छा अंत किया।"

VIDEO: पिछले साल विराट कोहली ने दिल्लीवासियों से खास अपील की थी.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धवन ने कहा कि आईपीएल और इस मैच के बीच मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा था. इस दौरान ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की थी.