
Virat Kohli IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत की जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) छाए रहे जिन्होंने अपने वनडे करियर का 45वां शतक ठोका. कोहली को उनके शानदार 113 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. कोहली द्व्रारा जमाया गया यह शतक इंटरनेशनल करियर में 73वां शतक है. कोहली विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर 100 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर हैं. बता दें कि कोहली का यह शतक बेहद ही खास है. साल 2019 के बाद पहली बार कोहली ने अपने देश में शतक लगाया है. इससे पहले विराट ने आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गॉर्डन में लगाया था.
कोहली के शतक ने जहां फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर पूर्व महान दिग्गज ब्रायन लारा ( Brian Lara posts an Instagram story to congratulate Kohli)का भी दिल जीत लिया. दरअसल, मैच के बाद लारा ने इंस्टास्टोरी पर दो तस्वीर शेयर की जिसमें एक में वो कोहली की बल्लेबाजी का इंतजार करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुझे लगता है मैं इसके बैटिंग का इंतजार करूंगा' तो वहीं दूसरी तस्वीर में कोहली के शतक के बाद उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अब' इंतजार का फल मीठा होता है.'

कोहली ने अपनी शतकीय पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड भी बनाया. वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ अब कोहली के नाम वनडे में 9 शतक दर्ज हो गए हैं. ऐसा कर कोहली ने महान तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान श्रीलंका के खिलाफ कुल 8 शतक लगाए थे. इसके साथ- साथ कोहली ने सबसे तेज 45 वनडे शतक लगाने के मामले में भी तेंदुलकर को पछाड़ दिया. विराट ने 257 पारियों में 45 शतक पूरे किए तो वहीं सचिन को अपने वनडे करियर में 45 शतक पूरा करने में 424 पारी खेलनी पड़ी थी.
मैच की बात की जाए तो पहले वनडे में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 373 रन बनाए जिसके बाद श्रीलंकाई टीम 306 रन ही बना सकी. भारत की जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का बराबर योगदान रहा. एक ओर जहां उमरान मलिक ने वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 2 विकेट लेकर श्रीलंका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी. मैच में उमरान ने 3 और सिराज ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा शमी, हार्दिक और चहल को 1-1 विकेट मिला.
ये भी पढ़े-
Video: मोहम्मद सिराज की गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधे स्टंप में घुस गई, बल्लेबाज ने हाथ खड़ा कर दिया
Watch: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद, 156 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंककर मचाया बवाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं