
Suryakumar Yadav run-out: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत के विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कोहली 95 रन बनाकर आखिरी समय में आउट हुए. कोहली की पारी ने भारत को मैच जीताने का काम किया. वहीं. इस मैच में एक समय ऐसा भी आया था जब भारतीय टीम को हार भी मिल सकती थी. दरअसल, मैच के अहम पड़ाव पर सूर्यकुमार यादव रन आउट हो गए थे. जिस समय सूर्या आउट हुए उस समय न्यूजीलैंड की टीम मैच में बनी हुई थी. सूर्या 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हुए और उस समय भारत का स्कोर 191 रन था. जिस समय सूर्या आउट हुए उस समय भारतीय फैन्स की धड़कन बढ़ गई थी. हालांकि इसके बाद जडेजा और कोहली ने 78 रन की साझेदारी कर मैच को बचा लिया. (शुभमन गिल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड)
I want only honest opinion, who was wrong here?#ViratKohli #virat #INDvsNZ #SuryakumarYadav #ICCWorldCup pic.twitter.com/6z7IFAMTqM
— Dr. Aditi (@aditisinghSA) October 22, 2023
I respect Kohli but here he became selfish. If Surya was there he couldn't reach near 100.#SuryakumarYadav#INDvsNZ #Kohli pic.twitter.com/QdDOC8KNui
— Dr. Abhimanyu Rao (@RaoAbhi124) October 22, 2023
Who is wrong here?#INDvsNZ
— Facts (@BefittingFacts) October 22, 2023
pic.twitter.com/4tLdeQ5zjY
यह भी पढ़ें: Ind vs nz: "हमें वापसी के लिए इन्हें श्रेय देना होगा", जीत के बाद दिल से बोले कप्तान रोहित
किसकी गलती थी..
सूर्यकुमार यादव के रन आउट होने पर सोशल मीडिया पर फैन्स अब इस बहस में शामिल हो गए हैं कि आखिर में यह किसकी गलती थी. दरअसल, हुआ ये था कि सूर्या ने ऑफ सााइड पर शॉट मारा और रन लेने के लिए दौड़ पड़े. जब सूर्या रन के लिए भागे तो वो विराट कोहली की ओर नहीं देख रहे थे, सूर्या बिना देखे ही काफी आगे निकल कर लगभग कोहली की तरफ पहुंच गए थे. वहीं. कोहली भी सूर्या को देख नहीं पाए थे. ऐसे में वहां दोनों खिलाड़ियों से गलती हुई. हालांकि सूर्या को पता था कि विराट का विकेट कितना बड़ा है. ऐसे में उन्होंने इसी सोच को बनाए रखा और वापस लौट गए, ऐसे में सूर्या रन आउट हो गए. लेकिन यहां सूर्या की भी गलती थी. जब सूर्या रन के लिए भागे तो उनका पूरा ध्यान कोहली की ओऱ न होकर शॉट मारने वाली दिशा की ओर था. जिसके कारण कोहली और सूर्या के बीच कंफ्यूजन पैदा हुआ जिसका खामियाजा सूर्या को भुगतना पड़ा.
दिग्गजों ने मानी सूर्या की गलती
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए संजय बांगड़ ने सीधे तौर पर कहा कि यहां सूर्या की गलती थी. सूर्या ने अपने साथी खिलाड़ी की तरफ देखा ही नहीं और तेज गति से रन लेने के लिए भागे थे. दोनों खिलाड़ियों ने इस समय रन लेने के दौरान एक दूसरे को नहीं देखा था. दोनों के बीच यहां तालमेल की कमी साफ दिखाई दी है.
विराट कोहली रह गए थे हैरान
जब सूर्या रन आउट हुए तो कोहली काफी हैरान रह गए थे. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि सूर्या ऐसी गलती भी कर सकते हैं. यही कारण है कि आउट होने के बाद सूर्या ने ज्यादा रिएक्ट नहीं किया था. उन्हें एहसास हो गया था कि इस रन आउट में उनकी ही बड़ी गलती है.
मोहम्मद शमी बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारत के शमी ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस वर्ल्ड कप में शमी अपना पहला मैच खेल रहे थे.
सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूके विराट कोहली
एक समय ऐसा लग रहा था कि कोहली शतक पूरा कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और 95 रन पर कैच आउट हो गए. कोहली यदि शतक पूरा कर पाने में सफल रहते तो वो वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी तेंदुलकर की बराबरी कर लेते. तेंदुलकर ने 49 वनडे शतक लगाए हैं. कोहली के नाम इस समय 48 वनडे शतक दर्ज है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं