
पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भले ही इंडियन प्रीमियर लीग में आधिकारिक तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी न कर रहे हों, लेकिन मैदान पर कप्तान कौन है, यह कोई भी आसानी से बता सकता है. धोनी ने सीजन शुरू होने से पहले ही कप्तान युवा ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी, तो वहीं वह बैटिंग के लिए भी बहुत ही ज्यादा निचले क्रम पर खेलने उतर रहे हैं. ऐसा फिटनेस के कारण दिख रहा है, लेकिन इसके बावजूद इनके इर्द-गिर्द प्रशंसकों और स्टेडियम में बैटिंग के लिए उतरते ही धोनी-धोनी की गूंज के स्तर में कोई कमी नहीं आई है. हाल ही में धोनी ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, तो उसमें उन्होंने अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या को बयां किया.
धोनी ने कहा कि आपको अपने बैग पैक करने होते हैं. फिर इन्हें रूम के बाहर रखना होता है. ऐसे में आप अपनी नियमित दिनचर्या ऐसे हालात में समान नहीं रख सकते जहां एक दिन आप दो बजे सोते हैं, तो दूसरे दिन आप 3:30 या चार बजे सोते हैं. वजह यह है कि आपका शरीर उस तरह काम नहीं करता.
धोनी ने हाल ही में आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. चेन्नई के लिए यह करो या मरो की जंग है, जो 18 मई को खेला जाएगा. इस दौरान पूर्व कप्तान बॉलिंग में भी हाथ आजमाते दिखाई पड़े. CSK ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से धोनी का बॉलिंग करते हुए वीडियो पोस्ट किया. अभ्यास के बाद धोनी आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में भी गए, जहां माही का चाय के कप के साथ स्वागत किया गया. उनके साथ बाचीत का वीडियो आरसीबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, "बेंगलुरु में आपका स्वागत है माई."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं