विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2020

...तो इस सूरत में यूएई आईपीएल के आयोजन को राजी, अमीरात बोर्ड ने बीसीसीआई को दिया प्रस्ताव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसके लिए विंडो तलाश रहा है, लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा, अगर टी20 वर्ल्ड कप स्थगित हो जाता है. आईसीसी को इस बारे में निर्णय लेना था, लेकिन उसने इस सहित अपने एजेंडे के तमाम फैसले दस जून तक टाल दिए हैं. 

...तो इस सूरत में यूएई आईपीएल के आयोजन को राजी, अमीरात बोर्ड ने बीसीसीआई को दिया प्रस्ताव
आईपीएल की प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीसीसीआई के सामने है अच्छा विकल्प
...क्या राजी हो होगा भारतीय बोर्ड?
बहुत कुछ है हालात पर भी निर्भर
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. अमीरात क्रिकट बोर्ड ने पुष्टि की है कि उसने आईपीएल अपने यहां आयोजित कराने का प्रस्ताव बीसीसीए के सामने रखा था. आईपीएल का 13वां संस्करण मूल कार्यक्रम के अनुसार मार्च के आखिर में शुरू होना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण पैदा हुए हालात के कारण अब आईपीएल अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है, लेकिन इसके आयोजन के रास्ते अभी भी तलाशे जा रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसके लिए विंडो तलाश रहा है, लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा, अगर टी20 वर्ल्ड कप स्थगित हो जाता है. आईसीसी को इस बारे में निर्णय लेना था, लेकिन उसने इस सहित अपने एजेंडे के तमाम फैसले दस जून तक टाल दिए हैं. 

बहरहाल, गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार यह साफ हुआ है कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल के आयोजन का प्रस्ताव इस सूरत में बीसीसीआई के सामने रखा था कि अगर आईपीएल विदेश में शिफ्ट होती है, तो वह टूर्नामेंट कराने को राजी हैं. पूर्व में भी यूएई में आईपीएल के मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन हो चुका है. अमीरात बोर्ड के महासचिवल मुबाशशिर उस्मानी ने कहा कि हमने बतौर तटस्थ स्थान कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय टूर्नामेंटों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है. हमारा ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा है. हमारे पास सभी तरह के क्रिकेट के आयोजन की विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि बीसीसीआई इस प्रस्ताव पर क्या रुख अपनाता है. पर एक बात जरूर है कि बीसीसीआई के पास एक अच्छा विकल्प जरूर है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: