
Imran Khan on T20 World Cup Final: पाकिस्तान को 1992 का विश्व कप दिलाने वाले इमरान खान ने टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup Final) में पाकिस्तान की हार (Pakistan) पर अपनी राय दी है और अपनी टीम की तारीफ की है. पूर्व क्रिकेटर और पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने डाउन डॉट कॉम के साथ बात करते हुए कहा कि, पाकिस्तान की टीम ने आखिरी गेंद तक लड़ाई की. टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने कहा कि 'बहुत दिन के बाद मैंने क्रिकेट देखी. मैं कहना चाहूंगा कि मैं भी जब खेलता था तो टीम के खिलाड़ियों से हमेशा कहता था कि आखिरी गेंद तक हमें लड़ना है. इसके बाद जो भी परिणाम आएंगे वो अल्लाह की मर्जी होगी.'
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि, 'मैच में शाहीन (Shaheen Afridi) का चोटिल होना मैच को बदल दिया. इसमें हम कुछ नहीं कर सकते थे. यदि शाहीन गेंदबाजी करते रहते तो शायद मैच का परिणाम बदल सकता था. लेकिन यह अल्लाह की मर्जी थी. हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं. लेकिन टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया. अपने लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारी टीम ने आखिरी गेंद तक लड़ाई की. हमारे तेज गेंदबाजों ने आखिरी तक लड़ाई करके दिखा दिया कि वो सभी विश्व के बेस्ट गेंदबाज हैं.'
वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी कहा कि शाहीन का मैच से बाहर जाना मैच को पलट कर रख दिया. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप का फाइनल हारने के बाद कहा कि यदि इस मैच के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल नहीं होते तो परिणाम भिन्न भी हो सकता था. हैरी ब्रुक्स का कैच लेते समय अफरीदी चोटिल हो गए थे। उन्हें 16वें ओवर में आक्रमण पर लगाया गया लेकिन वह केवल एक गेंद कर पाए और फिर ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने यह ओवर पूरा किया. इससे पाकिस्तान का गेंदबाजी संतुलन बुरी तरह गड़बड़ा गया.
अहमद ने उस ओवर में 13 रन दिए जिसने बेन स्टोक्स का छक्का और चौका शामिल है. इससे इंग्लैंड पर से दबाव हट गया. बाबर ने मैच के बाद कहा,‘‘ यदि शाहीन ने वह ओवर किया होता तो चीजें भिन्न हो सकती थी. तब बाएं हाथ के दो बल्लेबाज (स्टोक्स और मोईन अली) क्रीज पर थे और इसलिए मैंने ऑफ स्पिनर को गेंद सौंपी.' (भाषा के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़े-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं