
शनिवार को भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के "मांकड" अंदाज से भारत को मैच और सीरीज 3-0 से जिताने के बाद जैसा रोना इंग्लैंड के पूर्व पुरुष क्रिकेटर और कप्तान रो रहे हैं, वह बहुत ही हैरान कर देने वाला है. बहरहाल, पूर्व कप्तान माइकल वॉन और कई अंग्रेजों के स्पोर्ट्स स्प्रिट पर ज्ञान बांटने के बाद जहां वीरेंद्र सहवाग सहित कई भारतीय दिग्गजों ने दीप्ति का जोरदार समर्थन किया है, तो वहीं अब भारतीय सहित तमाम क्रिकेट समर्थक भी दीप्ति के समर्थन में आ गए हैं. यह समर्थन साफज-साफ सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: "90 के दशक के वो दिन सबसे ज्यादा मजेदार थे", शोएब की पोस्ट पुरानी तस्वीर हुई वायरल
अब यह प्रशंसक दीप्ति की घटना की तुलना साल 2019 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप के फाइनल में हुयी उस घटना से कर रहे हैं, जब रन लेने की कोशिश के बीच फील्डर का थ्रो स्टोक्स के बल्ले से लगकर बाउंड्री के पार चार रन के लिए चला जाता है. और इस थ्रो से आए रन ही इंग्लैंड के विश्व कप जीतने का बड़ा आधार बनते हैं. तमाम प्रशंसक कह रहे हैं कि अगर विश्व कप में बेन स्टोक्स की घटना सही थी, तो दीप्ति भी उतनी ही सही हैं क्योंकि तब भी खेल भावना से ऊपर नियम का इस्तेमाल हुआ और इस बार भी नियम से ही दीप्ति ने आउट किया. आप देखिए कि कैसे-कैसे कमेंट फैंस कर रहे हैं. सोशल मीडिया के दौर में फैंस तुरंत सबूत ले आते हैं
Bravery award should be given to England team on winning 2019 worldcup due to umpiring mistake and Ben stokes playing unintentionally a ball for 6 instead of 2 runs..
— Sourav k Pal (@souravkpal17) September 25, 2022
Imagine how much worldcup and runs England team can make with such strategy @sambillings
NZ Never complaint.
यह फैन डेविड वॉर्नर की एक घटना का भी जिक्र कर रहा है
When Warner did it to win World, when Ben Stokes did it to win World cup no one argued but when India did everyone started crying, even so many Indians.
— Grey Matter (@azmuthe) September 25, 2022
Have some shame calling yourself Indian pic.twitter.com/jhio4VhTgU
बात एकदम सही है
Ben Stokes could have appealed for a dead ball at the World Cup too.
— Ashutosh Tiwari (@Ashu09790) September 25, 2022
The Englishmen are moral police only when its against them. This is true not just on cricket ground but international affairs. PS -IYKYK#mankading #ENGvsIND #Hypocrites #bythelaw pic.twitter.com/BaDQkZrEoD
यह फैन सही कह रहा है कि शिकायत किस बात की
Why are they complaining now? The rules are made by them. When Ben Stokes's incident happend in the 2019 Cricket World Cup, whole England fans said everything was within the rules. So why they talk about us now. Always hypocrisy. @ECB_cricket @TheBarmyArmy #harpreetkaur pic.twitter.com/hFwzEmG3gV
— (@theoldsinnerrr) September 25, 2022
भारतीय फैंस को अच्छा उदाहरण मिल गया है
hey, @StuartBroad8 & @piersmorgan we indians are as sorry as ben stokes was pic.twitter.com/5975ufKx7f
— Naaz | فخر | নাজ (@naazirology) September 25, 2022
यह भी पढ़ें:
VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं